Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अंतरिक्ष में खो गए थे दो टमाटर, लगे थे चोरी के आरोप, 8 महीने बाद हुआ बरामद, देखें शानदार वीडियो

अंतरिक्ष में खो गए थे दो टमाटर, लगे थे चोरी के आरोप, 8 महीने बाद हुआ बरामद, देखें शानदार वीडियो

आठ महीने पहले अंतरिक्ष में 2 टमाटर गुम हो गए थे, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो ने टमाटर खा लिए थे। अब नासा ने टमाटर को बरामद कर लिया है। नासा ने शानदार वीडियो शेयर किया है-देखें..

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published on: December 18, 2023 8:28 IST
nasa recover tomatoes- India TV Hindi
Image Source : NASA अंतरिक्ष में गुम हो गया टमाटर 8 महीने बाद मिला

 साल 2022 में अंतरिक्ष में दो टमाटर खो गए थे, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि तरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो रुबियो ने टमाटर को खा लिया है। अब आठ महीने बाद अंतरिक्ष में गुम हुए  दोनों छोटे टमाटरों को बरामद कर लिया है।अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने शुक्रवार को यूट्यूब पर पिछले 8 महीने से गुम हुए टमाटर को बरामद कर लिया है। नासा ने आकर्षक दिखने वाले टमाटर का फुटेज को साझा किया है। अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो ने एक्स्पोज़ड रूट ऑन-ऑर्बिट टेस्ट सिस्टम के लिए कटाई के दौरान गलती से फल खो दिए थे।

(XROOTS) ने एक मिट्टी रहित पौधे का प्रयोग किया गाय था। अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने मज़ाक किया था कि शायद अंतरिक्ष यात्री रुबियो ने टमाटर चुराकर खा लिए हैं। हालांकि, अंतरिक्ष में दो टमाटर उगाए थे जो आठ महीने से गायब थे। हाल ही में आईएसएस चालक दल ने टमाटर बरामद कर लिए, जिससे इस हल्के-फुल्के रहस्य का अंत हो गया कि टमाटर चोरी हो गए थे और किसी ने खा लिए थे।।

अंतरिक्ष एजेंसी ने खुलासा किया कि आठ महीने बाद जो  टमाटर बरामद हुए हैं वो '' थोड़े सूखे और कुचले हुए दिख रहे थे, लेकिन उनमें कोई सूक्ष्मजीवी या फफूंद की वृद्धि दिखाई नहीं दे रही थी।''

देखें शानदार वीडियो

''अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो ने बताया कि XROOTS प्रयोग के लिए कटाई के दौरान गलती से उनका ट्रैक खो गया था जिसके लगभग एक साल बाद दो नकली टमाटर बरामद किए गए हैं, जिससे साबित होता है कि रुबियो ने टमाटर नहीं खाए थे जैसा कि उन्हें पहले संदेह था। 

'XROOTS मिट्टी या अन्य विकास माध्यमों के बिना पौधों को उगाने के लिए हाइड्रोपोनिक और एरोपोनिक तकनीकों का उपयोग करता है। द्रव्यमान, रखरखाव और स्वच्छता के मुद्दों के कारण वर्तमान संयंत्र प्रणालियां अंतरिक्ष वातावरण में अच्छी तरह से विकसित नहीं हो सकती हैं। नासा ने कहा, ''XROOT की मिट्टी-रहित तकनीक भविष्य के अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों के लिए आवश्यक संयंत्र प्रणालियों के लिए उपयुक्त समाधान प्रदान कर सकती है।''

अंतरिक्ष यात्रियों ने कही ये बात

नासा के अनुसार, पृथ्वी से दूर अंतरिक्ष उड़ानों पर चालक दल ने  हाइड्रोपोनिक और एरोपोनिक पोषण तकनीकों का उपयोग करके टमाटर को मिट्टी के बिना उगाया गया था। अंतरिक्ष में पौधे उगाने के फायदे यहीं नहीं रुकते, अंतरिक्ष यात्रियों की रिपोर्ट है कि बागवानी में समय बिताने से मनोवैज्ञानिक लाभ होते हैं, अंतरिक्ष में उनके जीवन की गुणवत्ता बढ़ती है और उनका मनोबल बढ़ता है।

नासा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''अंतरिक्ष स्टेशन पर अनुसंधान अंतरिक्ष में पौधों को सफलतापूर्वक उगाने और मनुष्यों को अंतरिक्ष यात्रा की सीमाओं को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक ज्ञान को आगे बढ़ा रहा है।''

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement