Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. खौफ के "काले सागर का जल बन गया जहरीला जल्लाद", "मौतों की महफिल" ने मचाया दुनिया में हड़कंप

खौफ के "काले सागर का जल बन गया जहरीला जल्लाद", "मौतों की महफिल" ने मचाया दुनिया में हड़कंप

काला सागर....जिसका नाम सुनते ही लोगों के दिलों में खौफ की लहर दौड़ जाती है। वो काला सागर जिसकी भयंकर गर्जनाओं से कलेजा कांप उठता है, अब उस काले सागर का जल जहरीला जल्लाद बन चुका है। काले सागर के इस जहरीले जहर ने समुद्र में मौजूद सभी अर्चिनों को मौत की नींद सुलाकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: May 25, 2023 10:16 IST
काला सागर- India TV Hindi
Image Source : FILE काला सागर

काला सागर....जिसका नाम सुनते ही लोगों के दिलों में खौफ की लहर दौड़ जाती है। वो काला सागर जिसकी भयंकर गर्जनाओं से कलेजा कांप उठता है, अब उस काले सागर का जल जहरीला जल्लाद बन चुका है। काले सागर के इस जहरीले जहर ने समुद्र में मौजूद सभी अर्चिनों को मौत की नींद सुलाकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। अचानक ऐसा क्या हो गया कि काले सागर में मौतों का तांडव होने लगा...यही सवाल हर किसी के जेहन में है। आपको बता दें कि हाल ही में इजरायल के तेल अवीव विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया है कि कुछ ही महीनों के भीतर एक घातक महामारी ने लाल सागर की अकाबा की खाड़ी से उठकर काला सागर पहुंची, जिसने काले सागर की सभी जलचरों की आबादी को मार डाला।

विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं ने बुधवार को कहा कि यह स्थिति खाड़ी के पूरे प्रलेखित इतिहास में अभूतपूर्व है, जिसके तटों में इजरायल, जॉर्डन, सऊदी अरब और मिस्र शामिल हैं। काला सागर से अर्चिन गायब होने से खाड़ी के प्रवाल भित्तियों को नष्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि अर्चिन शैवाल पर फीड करते हैं और उन्हें सूर्य के प्रकाश के लिए उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले कोरल पर कब्जा करने और दम घुटने से रोकते हैं।

भूमध्य सागर और लाल सागर में भी मौतों का दिख सकता है तांडव

शोधकर्ताओं का अनुमान है कि भूमध्य सागर और लाल सागर में भी इन समुद्री अर्चिनों की पूरी आबादी जल्द ही बीमार हो जाएगी और मर जाएगी, क्योंकि ग्रीस और तुर्की के तटों पर व्यापक मृत्युदर पहले ही देखी जा चुकी है। अनुसंधान दल ने इजरायल नेचर एंड पार्क्‍स अथॉरिटी को स्थिति का वर्णन करते हुए तत्काल एक रिपोर्ट भेजी है, जिसमें ब्रूडस्टॉक ब्लैक सी अर्चिन की आबादी स्थापित करने का आह्वान किया गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें प्रकृति में लौटाया जा सके। शोधकर्ता मानते हैं कि घातक महामारी का स्रोत एक रोगजनक रोमक परजीवी है जो भूमध्य सागर से लाल सागर तक फैल गया है। यही काले सागर में अर्चिनों की मौत का कारण बना है। अर्चिनों की मौत से दुनिया भर के वैज्ञानिक हैरान हैं।

यह भी पढ़ें

कैरेबियाई सागर में तेज भूकंप ने देर तक मचाई उथल-पुथल, हिले पनामा और कोलंबिया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव-2024 में जो बाइडेन से पहले इस शख्स से होगा पूर्व प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप का मुकाबला, बढ़ेगी चुनौती

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement