येरूशलमः इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के एक और खूंखार कमांडर को हवाई हमले में ढेर कर दिया है। इजरायली सेना ने एक्स पोस्ट पर बताया कि उसने बिंट जेबिल क्षेत्र के हिज़्बुल्लाह के कमांडर अहमद जाफ़र माटौक को आईडीएफ के हमले में मार गिराया है। सेना ने कहा कि इस कमांडर के मारे जाने के अगले ही दिन इजरायली वायुसेना ने बिंट जेबिल क्षेत्र में उसके उत्तराधिकारी और तोपखाने के हिज़्बुल्लाह प्रमुख को भी हमले में ढेर कर दिया।
इजरायली सेना ने कहा कि इन तीन आतंकवादियों ने बिंट जेबिल क्षेत्र से कई आतंकवादी हमलों को निर्देशित और अंजाम दिया था। दक्षिणी लेबनान में सक्रिय इजरायली नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों पर टैंक रोधी मिसाइलें भी इन्हीं आतंकवादियों ने दागी थी। इजरायली सेना को इन आतंकियों को तलाश थी। रविवार को हवाई हमले में अब इसे ढेर कर दिया गया है।
गाजा और लेबनान में जारी हैं हमले
इजरायली सेना गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के पूर्ण खात्मे के लिए अभियान छेड़े हुए है। जमीनी और हवाई स्तर से दोनों आतंकी संगठनों पर लगातार हमले कर रही है। अब तक इजरायली हमले में हमास इस्माइल हानिया, याह्या सिनवार समेत उसके सभी प्रमुख कमांडर मारे जा चुके हैं। वहीं हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह, उसके बाद नया चीफ बना हाशिम सफीद्दीन समेत अन्य हिजबुल्लाह आतंकी भी इजरायली हमले में मार दिए गए हैं। संगठन के अन्य कमांडरों और सदस्यों के पूर्ण खात्मे तक इजरायली सेना ने गाजा और लेबनान में ताबड़तोड़ बमबारी कर रही है। रविवार को उत्तरी गाजा पर एक अन्य हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें
US Presidential Election: सिर्फ 9 दिन बाकी, ये मामला बन गया सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा