Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. अटकलों पर लगा विराम! पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात और बातचीत

अटकलों पर लगा विराम! पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात और बातचीत

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे ब्रिक्स समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री शी जिनपिंग के बीच संक्षिप्त बातचीत होने की खबर है। ब्रिक्स नेताओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारत और चीन के शीर्ष नेताओं के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: August 24, 2023 14:27 IST
ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी और शी जिनपिंग।- India TV Hindi
Image Source : ANI ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी और शी जिनपिंग।

Xi Jinping and PM Modi: in BRICS: जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक संक्षिप्त बातचीत की।

ये अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच क्या ब्रिक्स समिट में बातचीत होगी या नहीं। ब्रिक्स समिट के पहले दिन भी शी जिनपिंग ब्रिक्स के राष्ट्राध्यक्षों के साथ जरूर एक मंच पर एक 'फ्रेम' में दिखे, लेकिन उन्होंने संबोधन न​हीं​ दिया था। उनकी ओर से प्रतिनि​धि मंत्री ने हिस्सा लिया था। हालांकि इसी बीच पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच संक्षिप्त बातचीत की खबर ब्रिक्स समिट से आई है।

जिनपिंग की जी20 में भी भाग लेने की उम्मीद

मोदी और शी जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें BRICS समिट में शामिल होने पहुंचे हैं। पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच क्या बातचीन हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि, इस बातचीत और मुलाकात को लेकर पहले से तमाम कयास लगाए जा रहे थे। जिनपिंग सितंबर की शुरुआत में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने की भी उम्मीद है।

चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर मिली बधाइयों पर पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

इससे पहले ब्रिक्स समिट में अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित कर चंद्रयान 3 की सफलता को दुनिया की सफलता बताया। उन्होंने कहा कि जो टारगेट भारत ने तय किया था उसे किसी ने नहीं किया था। भारत उस प्रयास में सफल हुआ है। ये हमारे वैज्ञानिकों की बड़ी सफलता है। इस सफलता पर मुझे भारत और भारत के वैज्ञानिकों के लिए जो बधाई संदेश मिले हैं, मैं सार्वजनिक रूप से मेरे, मेरे देशवासियों और मेरे वैज्ञानिकों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement