इदलिब: उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बृहस्पतिवार देर रात एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में, आतंकवादी संगठन अल-कायदा से जुड़े संगठन के सीरियाई सह-संस्थापक की मौत हो गई। एक युद्ध निगरानीकर्ता ने यह जानकारी दी। कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि बम विस्फोट में अबू मारिया अल-कहतानी की मौत हो गई। अबू मारिया अल-कहतानी का असली नाम मयसारा अल-दुबौरी था।
अल कायदा के साथ तोड़े संबंध
अल-कहतानी सीरिया में नुसरा फ्रंट का सह-संस्थापक था, जो एक आतंकवादी समूह है। समूह ने बाद में अपना नाम हयात तहरीर अल-शाम रख लिया और दावा किया कि उसने अल कायदा के साथ संबंध तोड़ दिए हैं। ब्रिटेन के 'ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के अनुसार, हमलावर देर शाम इदलिब प्रांत के सरमादा शहर में अल-कहतानी के गेस्ट हाउस में घुस गया और अपने विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया।
दमिश्क में हवाई हमला
इससे पहले हाल ही में सीरिया उस वक्त सुर्खियों में आया था जब राजधानी दमिश्क हवाई हमलों से दहल गई थी। सीरिया में मौजूद ईरानी दूतावास पर संदिग्ध इजराइली विमानों ने बमबारी की थी। सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इजराइली हमले में ईरान के दो जनरल और पांच अधिकारी मारे गए थे। इजराइल की तरफ से किए गए इस हमले के बाद माना जा रहा है कि अब मध्य पूर्व में टकराव और बढ़ेगा। ईरानी राजदूत हुसैन अकबरी ने हमले का बदला लेने का संकल्प लिया है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
इजराइल-हमास जंग के बीच सामने आई राहत पहुंचाने वाली खबर, Israel ने बदली योजना उठाया बड़ा कदम
ताइवान में आए भूकंप के बाद लापता भारतीयों का मिला सुराग, विदेश मंत्रालय ने दी अहम जानकारी