![दक्षिणी सूडान में भीषण प्लेन हादसा (सांकेतिक तस्वीर)](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
Sudan Plane Crash: दक्षिण सूडान में एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। इस विमान में यात्रियों और क्रू मेंबर्स समेत 21 लोग सवार थे। प्लेन हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। विमान यूनिटी ऑयलफील्ड एयरपोर्ट से उड़ान भरकर राजधानी जुबा जा रहा था तभी यह हादसा हुआ। यूनिटी राज्य के सूचना मंत्री गटवेच बिपाल ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है।
दो चीनी और एक भारतीय की मौत
इस विमान में तेल क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी सवार थे जो ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (GPOC) से जुड़े थे। यह कंपनी चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और नाइल पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के साथ मिलकर काम करती है। मृतकों में दो चीनी नागरिक और एक भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
फिलहाल, हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दक्षिण सूडान में पिछले कुछ वर्षों में कई हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। साल 2018 में, जुबा से यिरोल जा रहा एक विमान हादसे का शिकार हो गया था जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी। 2015 में भी, जुबा हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही एक रूसी मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें:
भारत के साथ रिश्तों को लेकर भ्रमित है बांग्लादेश! अब लगा दिया तस्करी का आरोप; जानें और क्या कहा
सऊदी अरब में हुआ भीषण सड़क हादसा, 9 भारतीयों की मौत; विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख