Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel Hamas War: गाजा में कुछ होने वाला है बड़ा, नेतन्याहू ने मोसाद चीफ को भेजा युद्ध के मैदान

Israel Hamas War: गाजा में कुछ होने वाला है बड़ा, नेतन्याहू ने मोसाद चीफ को भेजा युद्ध के मैदान

इजरायल-हमास युद्ध अब एक नया मोड़ लेने वाला है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को आखिरी मौका देते हुए अब वार्ता की मेज पर सीधे मोसाद चीफ को भेजने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद भी हमास आतंकी नहीं माने तो इसके भयावह परिणाम होने की आशंका है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 12, 2025 12:36 IST, Updated : Jan 12, 2025 12:36 IST
इजरायली हमले से तबाह गाजा।
Image Source : AP इजरायली हमले से तबाह गाजा।

येरुशलम: इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 15 महीने से अधिक हो चुके हैं। मगर अभी तक शांति नहीं आ सकी है। इजरायली सेना लगातार गाजा पर अलग-अलग ठिकानों पर बमबारी कर रही है। हमास के दोनों चीफ कमांडरों के मारे जाने के बाद भी आतंकियों ने अभी तक इजरायली सेना के आगे हार नहीं मानी है। ऐसे में अब इजरायल गाजा में कुछ बड़ा करने वाला है। इजरायली सेना गाजा को महाविनाश से बचने के लिए आखिरी मौका देना चाहती है। 

इस बाबत अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम पर गाजा में हो रही बातचीत में प्रगति का संकेत दिया है। उन्होंने अगले चरण की वार्ता के लिए अपनी खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के निदेशक को भी इस बातचीत के मेज पर भेजने को मंजूरी दे दी है। ताकि इजरायल-हमास युद्ध में अब शांति लाई जा सके। अब तक इजरायल-हमास युद्ध को रोकने की दिशा में इसे नेतन्याहू का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने शनिवार को इस निर्णय की जानकारी दी।

जानें कहां होगी वार्ता

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया कतर की राजधानी दोहा कब जाएंगे, जहां इजरायल और चरमपंथी समूह हमास के बीच वार्ता हो रही है। उनकी उपस्थिति का यह मतलब होगा कि अब उच्च स्तरीय इजरायली अधिकारी वार्ता में शामिल होंगे, जिनकी आवश्यकता किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए होती है। गत 15 महीनों के युद्ध में केवल एक बार थोड़े समय के लिए युद्ध विराम पर सहमति बनी थी और वह भी लड़ाई के शुरुआती हफ्तो में। तब से लेकर अब तक अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में कई बार वार्ता हुई लेकिन बेनतीजा रही। (एपी) 

यह भी पढ़ें

बाइडेन ने पोप फ्रांसिस को दिया ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’, जानें किस लिए मिला सम्मान


ट्रंप ने भारत को भेजा अपने शपथग्रहण समारोह का न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement