Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ऑस्ट्रेलिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ समुद्री विमान, 3 घायल और 3 लापता

ऑस्ट्रेलिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ समुद्री विमान, 3 घायल और 3 लापता

ऑस्ट्रेलिया में एक समुद्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें 3 लोग घायल हुए हैं और इतने ही लापता हैं। जबकि एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 08, 2025 8:22 IST, Updated : Jan 08, 2025 8:22 IST
ऑस्ट्रेलिया में क्रैश हुआ समुद्री विमान।
Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया में क्रैश हुआ समुद्री विमान।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में एक पर्यटक द्वीप के पास समुद्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन अन्य लापता हैं।  पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना मंगलवार दोपहर रॉटनेस्ट द्वीप से उड़ान भरने के दौरान हुई। दुर्घटना के बाद सेसना 208 कारवां में सवार सात लोगों में से केवल एक व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया, जिसको कोई चोट नहीं लगी। 

बताया जा रहा है कि स्वान रिवर सीप्लेन के स्वामित्व वाला यह विमान रॉटनेस्ट द्वीप से 30 किलोमीटर पूर्व में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया राज्य की राजधानी पर्थ में अपने बेस पर लौटते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया। ऑस्ट्रेलिया के परिवहन सुरक्षा ब्यूरो एवं विमानन दुर्घटना अन्वेषक ने कहा कि विशेषज्ञ जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।

टेक-ऑफ के दौरान हुई दुर्घटना

ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने बुधवार को एक बयान में कहा, टेक-ऑफ के दौरान फ्लोटप्लेन पानी से टकरा गया।" रॉटनेस्ट पर छुट्टियां मना रहे पर्यटक ग्रेग क्विन ने कहा कि उन्होंने विमान दुर्घटना देखी। क्विन ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प को बताया, "हम सीप्लेन को उड़ान भरते हुए देख रहे थे और जैसे ही वह पानी पर उतरने लगा, तभी वह पलट गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।" उन्होंने आगे कहा, "पानी में बहुत से लोग अपनी नावों पर सवार होकर घटनास्थल की ओर दौड़े और मुझे लगता है कि वे वास्तव में, बहुत जल्दी वहां पहुंच गए।"

पीएम अल्बनीज ने जाहिर किया दुख

अधिकारियों ने कहा कि तीन घायल लोगों को गंभीर लेकिन स्थिर स्थिति में पर्थ अस्पताल ले जाया गया। प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने दुर्घटना को "भयानक समाचार" बताया। अल्बानीज़ ने एबीसी टेलीविज़न को बताया, "आज सुबह उठते ही सभी आस्ट्रेलियाई लोगों ने ये तस्वीरें देखी होंगी।" “इसमें शामिल सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement