Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. PM मोदी-शी जिनपिंग के बाद अब जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

PM मोदी-शी जिनपिंग के बाद अब जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

ब्राजील के रियो डी जनेरियो में विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच मुलाकात हुई है। दोनों की यह मुलाकात G20 समिट से इतर हुई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: November 19, 2024 16:52 IST
S Jaishankar and Wang Yi- India TV Hindi
Image Source : S JAISHANKAR (X) S Jaishankar and Wang Yi

रियो डी जेनेरियो: विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने G20 शिखर सम्मेलन के इतर एक बैठक में पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग की सीमाओं से सेनाओं की वापसी की प्रक्रिया की समीक्षा की। पर्वतीय क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टकराव के दो बिंदुओं से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों पक्षों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत थी।

वैश्विक स्थिति पर भी हुई चर्चा

जयशंकर ने वांग के साथ बातचीत के बाद कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में उठाए जाने वाले अगले कदमों को लेकर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्री ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सीपीसी (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी) पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों से हालिया सैन्य वापसी प्रक्रिया में हुई प्रगति पर गौर किया। हमारे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में अगले कदमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। वैश्विक स्थिति पर भी चर्चा की।’’ 

भारत-चीन में बनी सहमति

ब्राजील सोमवार और मंगलवार को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। सीमा विवाद को सुलझाने के लिए भारत और चीन द्वारा एक समझौता किए जाने के बाद भारतीय और चीनी सेनाओं ने पिछले महीने डेमचोक और देपसांग में सेनाओं की वापसी की कवायद पूरी कर ली थी। दोनों पक्षों ने लगभग साढ़े चार साल के अंतराल के बाद दोनों क्षेत्रों में गश्त गतिविधियां भी फिर से शुरू की हैं।

यह भी पढ़ें:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द आएंगे भारत, तारीखों पर हो रहा है मंथन

रूस ने दिया अमेरिका को जवाब, राष्ट्रपति पुतिन ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल संबंधी नई नीति पर किए हस्ताक्षर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement