Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी खबर, पुतिन ने 30 दिनों तक हमले रोकने पर जताई सहमति

रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी खबर, पुतिन ने 30 दिनों तक हमले रोकने पर जताई सहमति

रूस यूक्रेन युद्ध से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की जिसमें रूस और यूक्रेन को 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमला बंद करने को कहा गया था।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 18, 2025 23:54 IST, Updated : Mar 19, 2025 6:35 IST
रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी खबर
Image Source : AP IMAGE रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी खबर

रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। क्रेमलिन ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस प्रस्ताव पर सहमति जताई जिसमें रूस और यूक्रेन को 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के ऊर्जा ढांचे पर हमला बंद करने को कहा गया था और रूसी सेना को इसी तरह का आदेश दिया था। क्रेमलिन ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं ने रूस यूक्रेन युद्ध के मामले को लेकर फ़ोन कॉल पर "विस्तृत और स्पष्ट विचारों का आदान-प्रदान" किया।

सबसे बड़ी बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस बातचीत में पुतिन ने कहा कि संघर्ष का समाधान "व्यापक, टिकाऊ और दीर्घकालिक" होना चाहिए, जिसमें रूस के अपने सुरक्षा हितों और युद्ध के मूल कारणों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।

रूस युद्ध खत्म करना चाहता है

व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को अपने फोन कॉल के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों के खिलाफ सीमित युद्धविराम की मांग करने पर सहमति व्यक्त की। व्हाइट हाउस ने इसे "शांति के लिए आंदोलन" में पहला कदम बताया, उम्मीद है कि अंततः काला सागर में समुद्री युद्धविराम और लड़ाई का पूर्ण और स्थायी अंत होगा। व्हाइट हाउस ने कहा कि उन कदमों पर बातचीत "तुरंत शुरू होगी"।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से कहा है कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी शत्रुता को समाप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें यूक्रेन को सैन्य और खुफिया सहायता रोकनी होगी।

यूक्रेन को राजी करना होगा

अब बात ये है कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि यूक्रेन चरणबद्ध युद्धविराम योजना के साथ है या नहीं। क्रेमलिन के अनुसार, पुतिन ने ट्रम्प से यूक्रेन को विदेशी सैन्य और खुफिया सहायता बंद करने का भी आह्वान किया, क्योंकि अमेरिका यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को समाप्त करना चाहता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement