Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Brazil G20 Summit: राष्ट्रपति लूला और पीएम मोदी के बीच हुई अहम चर्चा, इन क्षेत्रों पर रहा फोकस

Brazil G20 Summit: राष्ट्रपति लूला और पीएम मोदी के बीच हुई अहम चर्चा, इन क्षेत्रों पर रहा फोकस

G20 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा के बीच अहम चर्चा हुई है। दोनों देशों ने ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर सहमति जताई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 19, 2024 08:22 pm IST, Updated : Nov 19, 2024 09:58 pm IST
PM Modi and Brazilian President Luiz Inacio Lula da Silva Meeting- India TV Hindi
Image Source : @NARENDRAMODI (X) PM Modi and Brazilian President Luiz Inacio Lula da Silva Meeting

Brazil G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के दौरे पर हैं। वह रियो डी जनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं। रियो डी जेनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा के साथ बातचीत की। राष्‍ट्रपत‍ि लूला ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात में कहा, हम ठीक उसी तरह G20 समिट की मेजबानी करना चाहते थे, जैसा पिछले साल भारत ने क‍िया था। 

पीएम मोदी ने शेयर की तस्‍वीर

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के साथ हुई मुलाकात की तस्‍वीर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, रियो डी जनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति लूला से बातचीत की। G20 की अध्यक्षता के दौरान ब्राजील के शानदार प्रयासों के ल‍िए उनकी तारीफ की। इस दौरान हमने द्विपक्षीय संबंधों पर विस्‍तार से बातचीत की। ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर कई फैसले लिए।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए राष्ट्रपति लुला को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने ‘भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन’ संबंधी ब्राजील की पहल को भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। चर्चा अक्षय ऊर्जा, जैव ईंधन, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल प्रौद्योगिकी में अधिक सहयोग के अवसर तलाशने पर केंद्रित रही।’’ 

ब्राजील से गुयाना जाएंगे पीएम मोदी

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी का G20 शिखर सम्मेलन स्थल पर राष्ट्रपति लुला ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। मोदी के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल हैं। ब्राजील से पीएम मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर गुयाना जाएंगे। यह 50 वर्षों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन का जोरदार पलटवार, अमेरिका में बनी मिसाइलों से रूस पर किया प्रहार; अब क्या करेंगे पुतिन?

पाकिस्तान: इस्लामाबाद में एक साथ नजर नहीं आ सकते 5 लोग, वजह जान चौंक जाएंगे आप

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement