Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. भारतीय प्रधानमंत्री के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज, कहा- 'मोदी बॉस हैं, उनका वेलकम करना लक की बात'

भारतीय प्रधानमंत्री के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज, कहा- 'मोदी बॉस हैं, उनका वेलकम करना लक की बात'

ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज पीएम मोदी के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि मोदी बॉस हैं, उनका वेलकम करना लक की बात है। आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (सिंगर) को देखा था और उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला था जो पीएम मोदी को मिला है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 23, 2023 02:59 pm IST, Updated : May 23, 2023 03:02 pm IST
PM Modi in Sydney- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय प्रधानमंत्री के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज

PM Modi in Sydney: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है। ओलंपिक पार्क स्टेडियम में पीएम मोदी के सामने हजारों लोगों की भीड़ जुटी हुई है और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, पीएम मोदी के मुरीद बन गए हैं। पीएम एंथनी अल्बनीज ने भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी BOSS हैं। उनका स्वागत करना सौभाग्य की बात है। आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (सिंगर) को देखा था और उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला था जो पीएम मोदी को मिला है।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने ओलंपिक पार्क स्टेडियम में हजारों लोगों की भीड़ को नमस्ते इंडिया कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। इस दौरान पूरा भारतवंशी समाज उत्साहित नजर आया और लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जब 2014 में आया था तो आपसे एक वादा किया था। वादा ये था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए यहां सिडनी में, इस एरिना में, मैं फिर आपके साथ हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं।'

पीएम मोदी ने कहा, 'लिटिल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान का भी एक रिकॉग्निशन है। मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री अल्बनीज का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां 'लिटिल इंडिया' के फाउंडेशन स्टोन को अनवील करने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट, सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के डिप्लोमेटिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है। इसकी असली वजह है कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय। इसकी असली वजह है ऑस्ट्रेलिया के नागरिक।'

ये भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र: संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- ठाकरे सेना को मिलनी चाहिए 19 सीटें, कांग्रेस हुई खफा

'मनीष सिसोदिया के साथ बुरे बर्ताव की बात प्रोपेगेंडा', जानें संजय सिंह के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने क्यों कही ये बात 

 

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement