Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. PM Modi in Sydney: सिडनी के 'लिटिल इंडिया' में PM मोदी, समझाया 3C, 3D और 3E का फंडा, अल्‍बनीज बोले- आप बॉस हैं!

PM Modi in Sydney: सिडनी के 'लिटिल इंडिया' में PM मोदी, समझाया 3C, 3D और 3E का फंडा, अल्‍बनीज बोले- आप बॉस हैं!

ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों से लोग पीएम को सुनने सिडनी पहुंचे हैं। उन्हें देखने और सुनने आई भीड़ में बड़ी तादाद छोटो-छोटे बच्चों और महिलाओं की भी है तो वहीं आज पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज के साथ बाइलेटरल मीटिंग भी है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Khushbu Rawal Updated on: May 24, 2023 13:22 IST
pm modi in sydney- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi in Sydney: इंतज़ार की घड़ियां खत्म हो गई है। सिडनी के एरिना स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेगा शो किया। इस दौरान जय श्रीराम, भारत माता की जय और हर-हर मोदी के नारे पूरे सिडनी में गूंज रहे थे। हाथों में तिरंगा लेकर भारतीय समुदाय के लोग सिडनी के चप्पे-चप्पे पर दिखाई पड़ रहे थे। मोदी को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि प्रोग्राम शुरू होने से कई घंटों पहले ही हजारों की भीड़ जुट गई थी। आज इसी स्टेडियम से सिडनी के हैरिस पार्क को लिटिल इंडिया नाम भी दिया गया। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इससे पहले एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया।

सिडनी में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमस्ते इंडिया कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। इस दौरान पूरा भारतवंशी समाज उत्साह से भर गया। स्टेडियम में चारों तरफ से मोदी-मोदी के नारे लगने लगे।
  • मैं जब 2014 में आया था तो आपसे एक वादा किया था। वादा ये था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए यहां सिडनी में, इस एरिना में, मैं फिर आपके साथ हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीसी भी मेरे साथ आए हैं- PM मोदी
  • आपने बहुत व्यस्त कार्यक्रम में से हम सभी के लिए आपने समय निकाला है। ये हम भारतीयों के प्रति आपके स्नेह को दर्शाता है। आपने जो अभी कहा, वो ये दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है- मोदी
  • लिटिल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान का भी एक रिकॉग्निशन है। मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजनिक जीवन में सक्रीय भागीदारी कर रहे हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं- मोदी
  • इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री अल्बनीज जी का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां 'लिटिल इंडिया' के foundation stone को unveil करने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं- मोदी
  • म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट, सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के डिप्लोमेटिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है। इसकी असली वजह हैं- ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय। इसकी असली वजह हैं- ऑस्ट्रेलिया के नागरिक- मोदी
  • एक समय था जब कहा जाता था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध को 3C (कॉमनवेल्थ, क्रिकेट, करी) पर आधारित है। उसके बाद कहा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3D (डेमोक्रेसी, डायसपोरा, दोस्ती) पर आधारित है- मोदी
  • कुछ लोगों ने ये भी कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध 3E (एनर्जी, इकोनॉमी, एजुकेशन) पर आधारित है। अलग-अलग काल में ये बात संभवत: सही भी रही है। मगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक संबंधों का विस्तार इससे कहीं ज्यादा बड़ा है। इन संबंधों का आधार आपसी विश्वास और आपसी सम्मान है- मोदी
  • हमारे क्रिकेट के रिश्तों को भी 75 वर्ष पूर हो गए हैं। क्रिकेट की फील्ड पर मुकाबला जितना रोचक होता है, उतनी ही गहरी ऑफ द फील्ड हमारी दोस्ती है। इस बार तो ऑस्ट्रेलिया के अनेक वीमेन क्रिकेट प्लेयर्स भी पहली बार भारत में आईपीएल खेलने आई थी- मोदी

ऑस्‍ट्रेलियाई पीएम ने कहा- मोदी ही बॉस हैं

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज ने सिडनी में पीएम मोदी की खूब तारीफ की। अल्‍बनीज ने कहा, ''आखिरी बार मैंने किसी को इस स्‍टेज पर देखा था तो वे ब्रूस स्प्रिंग्‍सटीन थे और उन्‍हें वैसा स्‍वागत नहीं मिला था जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी बॉस हैं।'' इस दौरान स्‍टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा।

सिडनी के ओलंपिक पार्क में जुटी हजारों की भीड़
ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों से लोग पीएम को सुनने सिडनी पहुंचे हैं। उन्हें देखने और सुनने आई भीड़ में बड़ी तादाद छोटो-छोटे बच्चों और महिलाओं की भी है तो वहीं आज पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज के साथ बाइलेटरल मीटिंग भी है। इससे पहले पीएम मोदी ने कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक की जिसमें ऑस्ट्रेलिया की कई बड़ी कंपनियों के सीईओ शामिल हुए हैं।  

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी पहुंचे थे। यह पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है। पीएम मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया सरकार के मेहमान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement