Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा में प्लेन क्रैश, दो भारतीय ट्रेनी पायलटों समेत तीन की मौत

कनाडा में प्लेन क्रैश, दो भारतीय ट्रेनी पायलटों समेत तीन की मौत

इस हादसे में जिन दो ट्रेनी पायलटों की मौत हुई है वह दोनों मुंबई के रहने वाले थे। हालांकि उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: October 07, 2023 13:06 IST
कनाडा में प्लेन क्रैश - India TV Hindi
Image Source : TWITTER कनाडा में प्लेन क्रैश

Canada: कनाडा से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां के वैंकूवर के पास चिल्लीवैक में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में दो भारतीय ट्रेनी पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन दो भारतीयों की मौत हुई है वो दोनों भारतीय पायलट मुंबई के रहने वाले थे। हालांकि मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। 

हादसे में हुई तीन लोगों की मौत 

इस हादसे के बाद एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पाइपर पीए-34 सेनेका, एक दो इंजन वाला हल्का विमान, स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग दो बजे (2100 जीएमटी), पर हवाई अड्डे से लगभग एक किलोमीटर दूर एक मोटल के बगल में गिर गया। इस हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चला है।

जिम्बावे में हुआ भी हुआ था हादसा 

वहीं पिछले दिनों अफ्रीकी देश जिम्बॉब्वे में एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ था। इस भीषण विमान दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे में भारतीय कारोबारी और उसका बेटा भी शामिल था। जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी जिम्बाब्वे में एक निजी विमान तकनीकी खराबी आ गई थी। इस कारण हीरे की एक खदान के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार एक भारतीय खनन कारोबारी और उसके बेटे सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। 

समाचार वेबसाइट 'आईहरारे' ने अपनी खबर में बताया कि मशावा के जवामहांडे इलाके में हुए विमान हादसे में खनन कंपनी 'रियोजिम' के मालिक हरपाल रंधावा, उनके बेटे और चार अन्य लोगों की मौत हो गई। 'रियोजिम' सोने और कोयले का उत्पादन करने के साथ-साथ निकल और तांबे को परिष्कृत करने वाली एक प्रमुख खनन कंपनी है। खबर के मुताबिक, 'रियोजिम' के स्वामित्व वाला सेसना 206 विमान शुक्रवार को हरारे से मुरोवा हीरा खदान की ओर जा रहा था, तभी यह दुखद हादसा हुआ। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement