Friday, October 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पेरू में सोने की खदान में लगी भीषण आग, अब तक 27 मजदूरों की गई जान

पेरू में सोने की खदान में लगी भीषण आग, अब तक 27 मजदूरों की गई जान

दक्षिणी पेरू में एक सोने की खदान में आग भयानक आग लग गई। इस अग्निकांड में कम से कम 27 मजदूरों के मारे जाने की खबर है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: May 08, 2023 7:28 IST
View of the SERMON GOLD mine in Arequipa, Peru- India TV Hindi
Image Source : AP PHOTO/FERNANDO MOJITO अरेक्विपा, पेरू में स्थित सर्मिगोल्ड खदान

पेरू: दक्षिणी पेरू में एक सोने की खदान में आग भयानक आग लग गई। इस अग्निकांड में कम से कम 27 मजदूरों के मारे जाने की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि ला एस्पेरांज़ा-1 खदान के अंदर एक सुरंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। दक्षिणी पेरू के एक दूरदराज के इलाके में स्थित इस सोने की खदान में हुआ ये आग्निकांड देश की सबसे भयानक खनन त्रासदियों में से एक मानी जा रही है।

क्या विसफोट से लगी खदान में आग?

पुलिस और सरकारी वकील के कार्यालय ने बाद में पुष्टि की कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट था। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी वकील जियोवन्नी माटोस ने चैनल N-टेलीविजन को बताया कि "खान के अंदर 27 मृत लोग थे।" हालांकि स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में बताया था कि खदान में आग विस्फोट के बाद लगी। हालांकि, विस्फोट से खदान में मौजूद लकड़ी के सपोर्ट में आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर जमीन से 100 मीटर नीचे थे।

"किसी के जीवित बचने की खबर नहीं"
आग का पता चलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि बचाव दल शवों को निकालने से पहले खदान को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे थे। यानाक्विहुआ के मेयर जेम्स कैसक्विनो ने एंडीना समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में बताया कि अधिकांश मजदूरों की मौत दम घुटने और जलने से हुई होगी। फिलहाल, किसी के जीवित बचने की सूचना नहीं है। इसके साथ ही इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि आग लगने के वक्त खदान में कितने लोग थे।

ये भी पढ़ें-

पाकिस्तान में आया ईशनिंदा का मामला, उग्र भीड़ ने कराची में दो लुटेरों की पीट-पीटकर ले ली जान

उत्तर कोरिया को नसीहत देने के लिए जापान और दक्षिण कोरिया एकसाथ, लिया ये बड़ा संकल्प
 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement