Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Pakistan Political Crisis: इमरान खान के समर्थन में आए क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, बोले-74 साल के गलत कामों...

Pakistan Political Crisis: इमरान खान के समर्थन में आए क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, बोले-74 साल के गलत कामों...

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का यह बयान उस समय आया है जब रविवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 01, 2022 11:18 IST
Former Pakistan Cricketer Shahid Afridi
Image Source : GETTY Former Pakistan Cricketer Shahid Afridi

Highlights

  • पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर मंडरा रहा खतरा
  • पाकिस्तान में कोई भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका
  • पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने किया इमरान खान सरकार का समर्थन

नोएडाः पाकिस्तान में मचे सियासी घमासान के बीच पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने इमरान खान के समर्थन में अपील की कि कम से कम निर्वाचित सरकार का कार्यकाल पूरा किया जाना चाहिए। अफरीदी ने ट्वीट में कहा, पाकिस्तान को आजाद हुए 74 साल हो चुके हैं। भगवान के लिए कम से कम एक चुनी हुई सरकार को अपना संवैधानिक कार्याकाल पूरा करने दें। अफरीदी ने इमरान खान सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान में 74 साल के हुए गलत कामों को ठीक करने में समय लगेगा। 

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का यह बयान उस समय आया है जब रविवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। वहीं इमरान खान ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कल देश के नाम अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा था कि वह अपनी सरकार को बचाने के लिए आखिरी गेंद तक खेलते रहेंगे। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में इमरान सरकार पर सत्ता से बेदखल होने का खतरा मंडरा रहा है। जानकारों के मुताबिक मौजूदा हालात को देखते हुए इमरान खान की कुर्सी जाना लगभग तय है। वहीं सरकार में इमरान खान के सहयोगी दलों के एक के बाद एक उनका साथ छोड़े जाने की प्रक्रिया ने भी इन सियासी कयासों पर मुहर लगा दी है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement