Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. गाजा में मानवीय सहायता को लेकर संगठनों ने इजरायल को घेरा, कहा-"US की मांग भी पूरी नहीं कर सका"

गाजा में मानवीय सहायता को लेकर संगठनों ने इजरायल को घेरा, कहा-"US की मांग भी पूरी नहीं कर सका"

गाजा में मानवीय सहायता को लेकर संगठनों ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इजरायल गाजा में मानवीय सहायता पहुंचने देने में विफल रहा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 12, 2024 16:14 IST
गाजा में अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा मानवीय सहायता पहुंचाए जाने का एक दृश्य। - India TV Hindi
Image Source : AP गाजा में अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा मानवीय सहायता पहुंचाए जाने का एक दृश्य।

येरुशलमः एक साल से अधिक समय से भयंकर युद्ध का दंश झेल रहे गाजा वासियों को मानवीय सहायता नहीं पहुंचाने देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विभिन्न संगठनों का आरोप है कि इजरायल युद्ध प्रभावित गाजा पट्टी में अधिक मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देने की अमेरिका की मांग को पूरा करने में विफल रहा है। अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने पिछले महीने इजरायल से गाजा में अधिक खाद्य पदार्थ भेजने और अन्य आपातकालीन सहायता ‘‘बढ़ाने’’ का आह्वान किया था और इसके लिए 30 दिन की समय सीमा दी थी जो मंगलवार को समाप्त हो रही है। प्रशासन ने इन मांगों को पूरा न कर पाने पर इजरायल को परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी। अमेरिका ने इजरायल को आगाह किया था कि उसे अगले 30 दिन के भीतर गाजा में मानवीय सहायता की मात्रा बढ़ानी होगी। अन्यथा उसके लिए अमेरिकी हथियार तक पहुंच खत्म होने का जोखिम पैदा हो सकता है।

अब इजरायल कर रहा गाजा में स्थिति सुधारने का दावा

इजरायल ने अब गाजा में स्थिति सुधारने के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की है। मगर अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में यह संकेत दिया था कि इजरायल अभी भी पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा है। हालांकि उन्होंने यह नहीं कहा कि वे इसके खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे या नहीं। इजरायल के नये विदेश मंत्री गिदोन सार ने समय सीमा को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें विश्वास है कि ‘‘इस मुद्दे का समाधान हो जाएगा।’’ आठ अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में अमेरिकी मांगों के अनुपालन के लिए 19 उपाय सूचीबद्ध किए गए। रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायल 15 उपायों का पालन करने में विफल रहा है और उसने केवल चार का आंशिक रूप से ही अनुपालन किया।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन द्वारा हस्ताक्षरित 13 अक्टूबर के पत्र में इजरायल से कहा गया था कि वह प्रतिदिन कम से कम 350 ट्रक माल को गाजा में प्रवेश करने की अनुमति दे, घेराबंदी वाले क्षेत्र में पांचवां प्रवेश मार्ग खोले, तटीय तम्बू शिविरों में रहने वाले लोगों को सर्दियों से पहले अंदरूनी क्षेत्रों में जाने की अनुमति दे और बुरी तरह प्रभावित उत्तरी गाजा में सहायता समूहों की पहुंच सुनिश्चित करे। (एपी)

यह भी पढ़ें

यह मुस्लिम देश 9 साल की मासूमों से क्यों देने जा रहा शादी का अधिकार, ऐसे में तो बच्चियां खुल्ला बनेंगी हवस का शिकार

 

सुरक्षा परिषद में सुधार को लेकर फिर UNSC पर बरसा भारत, कहा-"1965 से हो रहा टाल-मटोल"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement