Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. क्या कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' पर असरदार होंगे मौजूदा टीके? WHO ने किया ये दावा

क्या कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' पर असरदार होंगे मौजूदा टीके? WHO ने किया ये दावा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात निदेशक माइकल रयान ने में बताया कि हां यह पिछले स्वरूप की जगह ज्यादा संक्रामक है, लेकिन प्रारंभिक डाटा यह संकेत नहीं देते हैं कि यह अधिक घातक है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 09, 2021 11:44 IST
देश में तेजी से बढ़ रहे...
Image Source : PTI देश में तेजी से बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले

Highlights

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात निदेशक माइकल रयान ने में बताया कि यह पिछले स्वरूप की जगह ज्यादा संक्रामक है
  • ओमिक्रोन निश्चित रूप से डेल्टा सहित पिछले वेरिएंट्स से ज़्यादा ख़तरनाक नहीं है, जिसमें डेल्टा भी शामिल है
  • WHO ने कहा हमारे पास अत्यधिक प्रभावी टीके हैं, जो गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से प्रभावी साबित हुए हैं

नई दिल्ली: इन दिनो पूरे विश्व में ओमिक्रॉन का कहर छाया हुआ है। हर कोई इससे डरा हुआ है। लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या ओमिक्रोन पहले आए वेरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर है? मौजूदा टीके इसके खिलाफ लड़ने की क्षमता रखते हैं या नहीं? इन सवालों पर विराम लगाते हुए WHO और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने आशंकाओं को शांत किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात निदेशक माइकल रयान ने में बताया कि हां यह पिछले स्वरूप की जगह ज्यादा संक्रामक है, लेकिन प्रारंभिक डाटा यह संकेत नहीं देते हैं कि यह अधिक घातक है।

उन्होंने कहा, "हमारे पास अत्यधिक प्रभावी टीके हैं, जो गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने से प्रभावी साबित हुए हैं।'' हालांकि, रयान ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट का अध्ययन करने के लिए और अधिक शोध की आवश्यकता है ताकि उचित रूप से ये समझा जा सके कि यह कितना ख़तरनाक है।

इसी तरह अमेरिका के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ओमिक्रॉन निश्चित रूप से डेल्टा सहित पिछले वेरिएंट्स से ज़्यादा खतरनाक नहीं है, जिसमें डेल्टा भी शामिल है।

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के शोधकर्ताओं ने पाया है कि फाइज़र की कोविड-19 वैक्सीन वास्तव में वायरस के अन्य प्रमुख रूपों की तुलना में ओमिक्रॉन के खिलाफ कम प्रतिरक्षा प्रदान करती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement