Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. हैती में तेल टैंकर में विस्फोट, 40 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्जनों घायल

हैती में तेल टैंकर में विस्फोट, 40 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्जनों घायल

ले नोवेलिस्टे अखबार ने जानकारी दी कि हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और अस्पतालों में आवश्यक चीजों की कमी है।

Written by: Bhasha
Published : December 14, 2021 19:54 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights

  • हैती के कैप-हैतीयन शहर में हुआ हादसा
  • पीएम एरियल हेनरी ने जताया दुख
  • अस्पतालों में भर्ती दर्जनों घायल

पोर्ट-ऑ-प्रिंस (हैती): हैती में एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने मंगलवार को कहा कि विस्फोट कैप-हैतीयन शहर में हुआ। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से अत्यंत दुखी हैं। पुलिस की ओर से घटना का तत्काल कोई और विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। 

ले नोवेलिस्टे अखबार ने जानकारी दी कि हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और अस्पतालों में आवश्यक चीजों की कमी है। डॉक्टर कैलहिल ट्यूरेन ने अखबार से कहा, ‘‘हमें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।’’

कैप-हैतीयन में काम करने वाले सिविल इंजीनियर डेव लारोज़ ने बताया कि वह अपराह्न लगभग एक बजे गाड़ी चला रहे थे कि तभी उन्हें एम्बुलेंस वाहन आते दिखे और सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। 

लारोज़ ने कहा कि कुछ लोग घटना के बाद ट्रक से और सड़क से बाल्टियों में भरकर तेल अपने घर ले जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश जिस दौर से गुजर रहा है, वह अत्यंत दुखद है।’’

तेल टैंकर में विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब हैती को ईंधन की भारी कमी और इसके दामों में लगातार जारी वृद्धि जैसी समस्या से जूझना पड़ रहा है। 

हैती के पूर्व प्रधानमंत्री क्लॉड जोसफ ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "मैं अत्यंत दुखी हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement