Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कम हुआ उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का वजन, तस्वीर में दुबले-पतले आए नज़र

कम हुआ उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन का वजन, तस्वीर में दुबले-पतले आए नज़र

नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह काफी दुबले-पतले नज़र आ रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 30, 2021 22:05 IST
कम हुआ किम जोंग उन का वजन- India TV Hindi
Image Source : FILE कम हुआ किम जोंग उन का वजन

Highlights

  • किम जोंग उन का वजन 40 पाउंड हुआ कम
  • भोजन की कमी के कारण खा रहे हैं कम खाना
  • देश के नागरिकों से भी की थी कम खाने की अपील

उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) द्वारा किम जोंग उन की एक तस्वीर दिखाई गई है। यह फोटो 28 दिसंबर, 2021 को जारी की गई है। जिसमें किम जोंग उन रूलिंग वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल कमेटी की मीटिंग के दौरान काफी पतले दिख रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें देखकर लग रहा है कि उनका वजन लगभग 40 पाउंड कम हुआ है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, किम जोंग उन देश में भोजन की कमी के कारण कम खाना खा रहे हैं। किम ने हालात सामान्य न होने तक देश के नागरिकों से भी कम खाने की अपील की थी।

 
अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि किम पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इसके पहले भी किम जोंग उन के बारे में काफी अटकलें लगाई गई थीं, क्योंकि वे काफी समय से दिखाई नहीं दिया था। लेकिन फिर जब वो पार्टी मीटिंग्स में नजर आए तो सारे दावे गलत साबित हुए थे।

खाने की कमी से जूझ रहा है उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में जो बैठक आयोजित हुई उसके बारे में कहा गया है, 'यह बैठक 2021 के लिए मुख्य पार्टी और राज्य की नीतियों के कामों की समीक्षा करने के लिए रखी गई है।' अक्टूबर में किम ने अपने नागरिकों से कहा था कि जब तक देश 2025 में चीन के साथ अपनी सीमा को फिर से नहीं खोल देता, तब तक उन्हें कम खाना खाना होगा। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के अनुमान के बावजूद कि इस साल अकेले उत्तर कोरिया में लगभग 8,60,000 टन भोजन की कमी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement