Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कोलंबिया में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 9 सैनिकों की हुई दर्दनाक मौत

कोलंबिया में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 9 सैनिकों की हुई दर्दनाक मौत

कोलंबिया में सेना का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में 9 सैनिकों की मौत हो गई है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने इस हादसे पर दुख जताया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 30, 2024 10:57 IST, Updated : Apr 30, 2024 14:08 IST
कोलंबिया हेलीकॉप्टर क्रैश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Image Source : AP कोलंबिया हेलीकॉप्टर क्रैश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बोगोटा: उत्तरी कोलंबिया में दर्दनाक घटना हुई है। यहां सैनिकों के लिए सामान ले जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार नौ सैनिकों की मौत हो गई। कोलंबियाई सेना ने एक बयान में कहा कि यह हेलीकॉप्टर सांता रोसा डेल सुर की नगरपालिका में सैनिकों के लिए सामान लेकर जा रहा था। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर

जिस जगह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वो एक ऐसा क्षेत्र है जहां हाल ही में नेशनल लिबरेशन आर्मी गुरिल्ला ग्रुप और गल्फ क्लान के नाम से चर्चित मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के बीच लड़ाई हुई थी। सेना ने हेलीकॉप्टर हादसे को एक दुर्घटना बताया है। सेना के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि हेलीकॉप्टर पर किसी तरह का कोई हमला नहीं किया गया था। 

राष्ट्रपति ने जताया अफसोस 

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे सेना के हलीकॉप्टर में सवार नौ लोगों की मौत पर अफसोस है। यह सैनिकों को सामान की आपूर्ति कर रहा था जो कि गल्फ क्लैन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।’’ सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब एक बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 

जांच के आदेश जारी 

सेना के मुताबिक, यह एक एमआई-17 रूस निर्मित हेलिकॉप्टर था। इसका उपयोग अक्सर सैनिकों का लाने और ले जाने के साथ-साथ सामान की आपूर्ति के लिए किया जाता था। हादसा इतना भीषण था कि हेलीकॉप्टर में सवार कोई भी सैनिक जीवित नहीं बचा। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें:

बेंजामिन नेतन्‍याहू के सामने बड़ी मुश्किल, ICC जारी कर सकता है अरेस्‍ट वारंट; समझें ऐसा होने पर होगा क्या?

इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम को लेकर एक्टिव मोड पर अमेरिका, जानें आखिर चल क्या रहा है

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement