ओटावा: कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हरदीप निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के संबंध में उन्हें जो जानकारी दी गई है, वह सभी ओपन सोर्स जानकारी है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध है।
कनाडा के प्रधानमंत्री ने क्या कहा था?
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर निराधार आरोप लगाए थे। ट्रूडो ने कनाडा की संसद में प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर (45) की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की भूमिका का आरोप लगाया था।
भारत ने क्या कहा था?
हालांकि भारत पहले ही कनाडा की संसद में दिए गए ट्रूडो के बयान को दृढ़ता से खारिज कर चुका है। भारत का स्पष्ट कहना है कि कनाडा में किसी भी तरह की हिंसा में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और बेबुनियादी हैं। निज्जर भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक था और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम था।
कब हुई निज्जर की हत्या?
पश्चिमी कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने 18 जून को निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निज्जर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित गुरुद्वारा की पार्किंग में कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा था। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस हमले में निज्जर की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि निज्जर को भारत ने भगोड़ा घोषित किया हुआ था और उस पर 10 लाख का इनाम भी था। इस घटना के 3 महीने बाद 18 सितंबर 2023 को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाउस ऑफ कॉमन्स में आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट्स का हाथ हो सकता है। ट्रूडो के बयान से साफ था कि वह भारत की खुफिया एजेंसी रॉ की तरफ निशाना साध रहे हैं। जिसमें बाद भारत ने इन आरोपों का खंडन किया था।
ये भी पढ़ें:
‘अमेरिका के लिए खतरा है चीन, कर रहा जंग की तैयारी’, निक्की हेली ने ड्रैगन पर साधा निशाना
UN में पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब, कहा- पहले कब्जे वाला इलाका खाली करो, फिर बात करो