गाजा में लगातार हो रही मौतों और इजरायली बंधकों की मौत को लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों ने उन्हें बैकफुट पर ला दिया है। इजरायल ने अब साउथ गाजा से सेना की संख्या में कटौती का ऐलान किया है। उधर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा है कि इजरायल और हमास संघर्ष को ‘मानवीय आधार पर रोका’ जाए। इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि आर्मी ने दक्षिणी गाजा पट्टी से और अधिक जमीनी सैनिकों को वापस ले लिया है, जिससे उसके आक्रमण की शुरुआत के छह महीने बाद वहां केवल एक ब्रिगेड रह गई है।
वाशिंगटन की ओर से बढ़ते दबाव के मद्देनजर इजरायली सेना मानवीय स्थिति में सुधार के लिए गाजा में सैनिकों की संख्या कम कर रही है। इसने सैनिकों को वापस बुलाने के कारणों या इसमें शामिल संख्या के बारे में विवरण नहीं दिया है। इस बहीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गाजा में जारी इजराइल-हमास संघर्ष को ‘‘मासूम बच्चों की खातिर मानवीय आधार पर रोके जाने’’ के अपने आह्वान को दोहराया है। ब्रिटेन ने इजराइल- हमास संघर्ष के छह महीने पूरे होने के अवसर पर रविवार को गाजा के लिए समुद्री सहायता गलियारा स्थापित करने के लिए सैन्य और नागरिक सहायता के एक नए पैकेज की घोषणा की।
पूर्व भूमध्यसागर में तैनात होगी शाही नौसेना
विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने पूर्वी भूमध्य सागर में एक शाही नौसेना के पोत की तैनाती की घोषणा की और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जाने वाली सहायता को बढ़ाने के मकसद से 97 लाख पाउंड देने की प्रतिबद्धता जताई। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ से जारी एक बयान में सुनक ने कहा, ‘‘ आज सात अक्टूबर के आतंकवादी हमले के छह महीने पूरे हो गए हैं जो इजराइल के इतिहास में सबसे भयावह हमला था और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यहूदियों की सबसे बड़ी जनहानि थी। छह महीने बाद भी इजराइली जख्म हरे हैं। परिवार अब भी शोक मना रहे हैं और लोगों को अब भी हमास ने बंधक बना रखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गाजा में छह महीने के युद्ध के बाद, मारे जा रहे आम नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ रही है - भूख, हताशा, भयानक पैमाने पर जीवन की हानि हो रही है।
बच्चों पर सुनक को आया रहम
गाजा में बच्चों की हालत देखकर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को रहम आ गया है। उन्होंने कहा कि गाजा के बच्चों को तुरंत मानवीय (युद्ध)विराम की आवश्यकता है, ताकि एक दीर्घकालिक स्थायी युद्धविराम हो सके। बंधकों को रिहा कराने और मदद पहुंचाने तथा लड़ाई एवं जान-माल के नुकसान को रोकने का यह सबसे तेज तरीका है।’’ ‘द संडे टाइम्स’ के लिए लिखे लेख में विदेश मंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि इजरायल के लिए ब्रिटेन का समर्थन ‘‘बिना शर्त नहीं’’ है। गाजा में सहायता सामग्री पहुंचा रहे ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ संगठन के कर्मियों पर इजरायल के हमले में मारे गए सात सहायताकर्मियों में तीन ब्रितानी भी शामिल थे। (रॉयटर्स एंड भाषा)
यह भी पढ़ें
इजरायल में सरकार विरोधी रैली से नेतन्याहू हुए चिंतित, प्रदर्शनकारियों पर कार चढ़ाने से 5 लोग घायल