Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कुवैत अग्नि त्रासदी में मारे गए भारतीयों का शव वापस लाएगी मोदी सरकार, वायुसेना के विमान तैयार

कुवैत अग्नि त्रासदी में मारे गए भारतीयों का शव वापस लाएगी मोदी सरकार, वायुसेना के विमान तैयार

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘(मैंने) कुवैत में आग लगने की घटना के संबंध में कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बातचीत की। (मुझे) इस संबंध में कुवैती अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया गया। (मुझे) आश्वासन दिया गया कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारी तय की जाएगी।’

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 13, 2024 18:11 IST, Updated : Jun 13, 2024 23:18 IST
कुवैत अग्नि त्रासदी।
Image Source : AP कुवैत अग्नि त्रासदी।

नई दिल्लीः कुवैत की अग्नि त्रासदी में मारे गए भारतीयों का शव मोदी सरकार वापस लाएगी। इसके लिए भारतीय वायुसेना को जिम्मा सौंपा गया है। फिलहाल कुवैत के अधिकारी मंगाफ इलाके की एक इमारत में लगी भीषण आग में मारे गये 40 से अधिक भारतीयों के शवों की डीएनए जांच कर रहे हैं और भारतीय वायुसेना के एक विमान को शवों को वापस लाने के लिए तैयार रखा गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आग में झुलसे भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाए जाने के लिए कुवैत पहुंच चुके हैं। दिल्ली में अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायु सेना का सी-130जे परिवहन विमान शुक्रवार को शवों को वापस लाएगा और विमान सबसे पहले कोच्चि में उतरेगा क्योंकि अधिकांश पीड़ित केरल के हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि अल-मंगाफ इमारत में आग लगने से कुल 49 लोगों की मौत हुई और माना जा रहा है कि उनमें से 42 भारतीय हैं। कुवैत पहुंचने के कुछ घंटों बाद सिंह ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से मुलाकात की। कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि अल-याह्या ने चिकित्सा देखभाल, शवों को शीघ्र वापस भेजने तथा घटना की जांच समेत पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है। दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा, "विदेश मंत्री याह्या ने दुखद घटना को लेकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने चिकित्सा देखभाल, शवों को शीघ्र वापस भेजने और घटना की जांच समेत पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया।"

अग्नि कांड की कराई जा रही जांच

दूतावास ने कहा, "राज्यमंत्री ने कुवैत के सभी संबंधित प्राधिकारियों द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की।" अल-याह्या ने विदेशी श्रमिकों के आवास वाले एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से प्रभावित भारतीयों को पूर्ण सहायता देने का बृहस्पतिवार को आश्वासन दिया और इस त्रासदी की शीघ्र जांच करने की प्रतिबद्धता जताई। सिंह ने मुबारक अल कबीर अस्पताल का भी दौरा किया जहां सात घायल भारतीय भर्ती हैं। इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बुधवार रात एक बयान जारी कर कहा था, ‘‘कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में एक आवासीय इमारत में आज (बुधवार) तड़के आग लगने की एक दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद घटना में मारे गये लोगों में से करीब 40 के बारे में माना जा रहा है कि वे भारतीय थे।’’

पीएम मोदी ने घटना को बताया दुखद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना को 'दुखद' करार दिया और विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय क्वात्रा और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा सहित अन्य लोगों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। बैठक के बाद मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीयों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और निर्देश दिया कि सरकार हर संभव सहायता प्रदान करे। विदेश मंत्री ने फोन पर अपने कुवैती समकक्ष अल-याह्या से बातचीत की और उनसे अनुरोध किया कि आग लगने के कारण जान गंवाने वाले भारतीयों के शव शीघ्र भारत भेजे जाएं। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को जल्द से जल्द उनके देश भेजने का आग्रह किया।’  (भाषा) 

यह भी पढ़ें

बदहाली के बावजूद पाकिस्तान ने फिर बढ़ाया रक्षा बजट, जानें भारत से कितना गुना है कम


G7 में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले कुछ इस तरह मिले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, ये देश ले रहे हिस्सा
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement