Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. मेक्सिको के स्टील प्लांट में हुआ भयानक विस्फोट, 12 लोगों की मौत; एक घायल

मेक्सिको के स्टील प्लांट में हुआ भयानक विस्फोट, 12 लोगों की मौत; एक घायल

मेक्सिको के एक स्टील प्लांट में विस्फोट के बाद आग लग गई। इस भयावह घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। आग पर काबू पा लिया गया है और जांच जारी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 31, 2024 10:40 IST, Updated : Oct 31, 2024 10:40 IST
Mexico Steel Plant Explosion (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : FILE AP Mexico Steel Plant Explosion (सांकेतिक तस्वीर)

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के एक स्टील प्लांट में विस्फोट होने और आग लग गई।  स्टील प्लांट में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हुआ है। स्थानीय अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। ‘ट्लाक्सकाला स्टेट सिविल प्रोटेक्शन’ ने कहा कि मेक्सिको सिटी से लगभग 140 किमी पूर्व में एक्लोजटोक में तड़के तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलके बाद बचाव टीमें मौके पर पहुंची। 

विस्फोट के बाद लगी आग

जानकारी के मुताबिक, घमाके की चपेट में आने से एक अन्य शख्स घायल भी हुआ है लेकिन उसकी हालत में बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि श्रमिकों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिघले हुए स्टील के पानी के संपर्क में आने से विस्फोट हुआ और आग लग गई। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और जांच जारी है। ट्लाक्सकाला की गवर्नर लोरेना क्यूएलर ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। 

Mexico Steel Plant Explosion (सांकेतिक तस्वीर)

Image Source : FILE AP
Mexico Steel Plant Explosion (सांकेतिक तस्वीर)

बंद रहेगा स्टील प्लांट

आग पर काबू पाने के बाद बचाव और आपातकालीन कर्मियों ने जीवित बचे लोगों की तलाश करने और घटनास्थल को सुरक्षित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्टील प्लांट जांच जारी रहने तक बंद रहेगा। (एपी)

यह भी पढ़ें:

US Election: डोनाल्ड ट्रंप ने कचरे का ट्रक चलाकर बाइडेन को दिया जवाब, जो कहा वो भी जान लीजिए

रूसी सैनिकों की वर्दी पहन यूक्रेन की ओर बढ़ रहे हैं उत्तर कोरियाई सैनिक, जानें किसने किया इतना बड़ा दावा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement