Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ईरान के नशामुक्ति केंद्र में लगी भीषण आग, 27 लोगों की जलने से मौत

ईरान के नशामुक्ति केंद्र में लगी भीषण आग, 27 लोगों की जलने से मौत

ईरान के एक नशामुक्ति केंद्र में आग लग जाने से अफरातफरी मच गई है। इस घटना में आरंभिक तौर पर 27 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि कई दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 03, 2023 13:31 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो

ईरान नशामुक्ति केंद्र में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। प्रारंभिक सूचना के तौर पर यह आग उत्तरी ईरान में नशामुक्ति केंद्र में लगी। दमकल गाड़ियां आग को बुझाने के लिए जब तक मौके पर पहुंच पातीं, तब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी थी और 17 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्तीय कराया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौतों की संख्या अभी और अधिक बढ़ने की आशंका है।  

राज्य मीडिया ने बताया कि शुक्रवार को उत्तरी ईरान में एक ड्रग पुनर्वास केंद्र में आग लग गई, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं 17 घायलों को राजधानी तेहरान से लगभग 200 किलोमीटर (125 मील) उत्तर-पश्चिम में लैंगरौड शहर के अस्पतालों में ले जाया गया। इसमें कहा गया है कि आग शुक्रवार सुबह निजी पुनर्वास केंद्र में लगी। अंधेरे आकाश में आग की लपटें और धुआं निकलने का एक वीडियो भी सामने आया है। 

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं

अधिकारियों के मुताबिक आग बुझा दी गई है और कारणों की जांच कर रहे हैं। मुख्यतः सुरक्षा उपायों की अनदेखी, पुरानी सुविधाओं और अपर्याप्त आपातकालीन सेवाओं के कारण ऐसी दुर्घटनाएं दुर्लभ नहीं हैं।सितंबर में ईरान के रक्षा मंत्रालय के स्वामित्व वाली एक कार बैटरी फैक्ट्री में एक सप्ताह से भी कम समय में दूसरी बार आग लग गई। हालांकि पहली घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी। इस बार काफी भीषण आग लगी है। इसलिए काफी संख्या में लोग झुलसकर मर गए। लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement