Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के बाहर शख्स ने खुद को बम से उड़ाया, मच गया हड़कंप

ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट के बाहर शख्स ने खुद को बम से उड़ाया, मच गया हड़कंप

ब्राजील में सुप्रीम कोर्ट के बाहर धमके हुए हैं। एक शख्स सुप्रीम कोर्ट में घुसने की फिराक में था। शख्स जब इमारत के अंदर नहीं जा सका तो उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 14, 2024 13:18 IST, Updated : Nov 14, 2024 13:18 IST
Brazil Supreme Court Blast
Image Source : AP Brazil Supreme Court Blast

साओ पाउलो: ब्राजील से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश करने में असफल रहे एक शख्स ने  इमारत के बाहर विस्फोट कर खुद को खत्म कर लिया। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद न्यायाधीशों और कर्मचारियों ने इमारत खाली कर दी और बाहर आ गए। ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने एक बयान में कहा कि सत्र समाप्त होने के बाद बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे दो बार तेज धमाकों की आवाज सुनी गई। धमाकों के बाद सभी न्यायाधीश और कर्मचारी सुरक्षित रूप से भवन से बाहर निकल गए।

पहले संसद की पार्किंग में लगाया गया था विस्फोटक

अग्निशमन कर्मियों ने राजधानी ब्रासीलिया में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की पुष्टि की है, हालांकि मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। ब्राजील के संघीय जिले की लेफ्टिनेंट गवर्नर सेलिना लियो ने कहा कि संदिग्ध ने पहले संसद की पार्किंग में एक कार में विस्फोटक लगाया था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। ‘स्पीकर’ आर्थर लिरा के अनुसार, लीओ ने जोखिमों से बचने के लिए बृहस्पतिवार को संसद बंद करने का सुझाव दिया। ब्राजील की सीनेट ने उनकी बात मान ली और निचला सदन दोपहर तक बंद रहेगा। 

Brazil Supreme Court Blast

Image Source : AP
Brazil Supreme Court Blast

20 सेकंड के अंतराल पर हुए विस्फोट

ब्रासीलिया के थ्री पॉवर्स प्लाजा में उच्चतम न्यायालय के बाहर लगभग 20 सेकंड के अंतराल पर विस्फोट हुए, इस स्थान पर उच्चतम न्यायालय, संसद और राष्ट्रपति भवन सहित ब्राजील की मुख्य सरकारी इमारतें स्थित हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अभी तक विस्फोट के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

वाह कनाडा पुलिस! पहले खालिस्तानियों का समर्थन, अब हिंदुओं की सुरक्षा के बदले मांगे पैसे

चीन के सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना अवैध सरोगेसी का मामला, हैरान करने वाली है 22 वर्षीय महिला की कहानी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement