Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. मलावी के उपराष्ट्रपति समेत 10 लोगों की विमान हादसे में मौत, राष्ट्रपति ने की पुष्टि

मलावी के उपराष्ट्रपति समेत 10 लोगों की विमान हादसे में मौत, राष्ट्रपति ने की पुष्टि

मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा की एक विमान हादसे में मौत हो गई। इसकी जानकारी खुद मलावी के राष्ट्रपति लाजर चकवेरा ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम एक संबोधन के दौरान दी।

Edited By: Amar Deep
Updated on: June 11, 2024 17:03 IST
मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा की विमान हादसे में मौत।- India TV Hindi
Image Source : FILE मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा की विमान हादसे में मौत।

जोहान्सबर्ग: मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा का एक विमान हादसे में निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद मलावी के राष्ट्रपति लाजर चकवेरा ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम एक संबोधन के दौरान दी। उन्होंने कहा कि मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहे विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं, जो सोमवार को लापता हो गए थे। बताया जा रहा है कि विमान में उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा के अलावा 9 अन्य लोग सवार थे। सोमवार को सभी को लेकर विमान ने लिलोंग्वे से उड़ान भरी। विमान को मजुजु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन इस बीच खराब मौसम की वजह से विमान का संपर्क टूट गया और फिर विमान रडार की पहुंच से बाहर चला गया।

लगातार चलाया जा रहा था सर्च ऑपरेशन

बता दें कि मलावी के उपराष्ट्रपति और देश की एक पूर्व प्रथम महिला नागरिक को लेकर जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार को ब्लांटायर के पास लापता हो गया था। लापता विमान की तलाश में देश के सैनिक पर्वतीय जंगलों में तलाश अभियान चला रहे थे। हालांकि आज तलाश अभियान के दौरान जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में विमान मिला। राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने खुद इस घटना के बारे में आज जानकारी दी। राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने बताया कि घटनास्थल पर कोई भी जिंदा नहीं मिला। विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है। 

कल से लापता था विमान

बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा (51), पूर्व प्रथम महिला नागरिक शानिल जिंबिरी और 8 अन्य को लेकर विमान इस दक्षिणी अफ्रीकी देश की राजधानी लिलोंग्वे से सोमवार सुबह 9.17 बजे रवाना हुआ था। विमान को करीब 45 मिनट बाद राजधानी से 370 किलोमीटर दूर मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। चकवेरा ने सरकारी टेलीविजन चैनल एमबीसी पर प्रसारित अपने संबोधन में बताया था कि वायु यातायात नियंत्रक ने जानकारी दी कि विमान खराब मौसम की वजह से नहीं उतरा और लौट गया। उन्होंने कहा कि वायु यातायात नियंत्रक का विमान से संपर्क टूट गया और यह कुछ ही देर बाद रडार की पहुंच से बाहर हो गया। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

भारत ने सऊदी अरब समेत इन देशों के BRICS में शामिल होने पर जताई खुशी, कहा 'दिल से स्वागत है'

अमेरिका ने इजराइल पर गाजा में जंग के बाद की योजना को लागू करने का बनाया दबाव, कही बड़ी बात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement