Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. मलावी : चक्रवात फ्रेडी का कहर, मरने वालों की संख्या बढ़कर 438 हुई

मलावी : चक्रवात फ्रेडी का कहर, मरने वालों की संख्या बढ़कर 438 हुई

देश के आपदा प्रबंधन मामलों के विभाग ने कहा है कि चक्रवात फ्रेडी से प्रभावित मलावी में और शव बरामद किए गए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या कम से कम 438 हो गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शनिवार को आपदा प्रबंधन मामलों के विभाग के आयुक्त चार्ल्स कालेंबा के हवाले से बताया कि घायलों की संचयी संख्या 918 तक पहुंच गई है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: March 18, 2023 21:25 IST
cyclone- India TV Hindi
Image Source : FILE cyclone

मलावी:  देश के आपदा प्रबंधन मामलों के विभाग ने कहा है कि चक्रवात फ्रेडी से प्रभावित मलावी में और शव बरामद किए गए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या कम से कम 438 हो गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शनिवार को आपदा प्रबंधन मामलों के विभाग के आयुक्त चार्ल्स कालेंबा के हवाले से बताया कि घायलों की संचयी संख्या 918 तक पहुंच गई है, अन्य 282 के लापता होने की सूचना है।

लगभग 3,45,183 लोग (या 79,602 परिवार) विस्थापित हुए हैं और उन्हें समायोजित करने के लिए 505 शिविर स्थापित किए गए हैं। आयुक्त ने कहा कि उनका विभाग, मानवीय साझेदार और परिषद मलावी रक्षा बल, मलावी पुलिस सेवा, समुद्री विभाग, मलावी रेड के नेतृत्व में खोज और बचाव कार्यो के साथ क्रॉस सोसाइटी और समुदाय प्रभावित और विस्थापित परिवारों को राहत सहायता प्रदान करना जारी रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मलावी पुलिस सेवा ने खोज और बचाव के लिए खोजी कुत्तों को तैनात किया है और चिलोब्वे शहर में नौ शव बरामद किए हैं। आयुक्त ने कहा कि विदेशी मिशन, सरकारें, स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन, कंपनियां और सद्भावना के व्यक्ति मलावी को समर्थन दे रहे हैं। मलावी के राष्ट्रपति लाजर चकवेरा ने सप्ताह भर पहले आपदा की स्थिति घोषित की थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement