Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. गाजा में इजरायली सेना का बड़ा हमला, 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

गाजा में इजरायली सेना का बड़ा हमला, 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

गाजा पट्टी पर इजरायली सेना ने भीषण हवाई हमला किया है। इसमें 2 बच्चों समेत कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई गई है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 01, 2024 17:10 IST, Updated : Dec 01, 2024 17:10 IST
गाजा पर इजरायली सेना का हमला (प्रतीकात्मक)
Image Source : AP गाजा पर इजरायली सेना का हमला (प्रतीकात्मक)

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी): गाजा पट्टी पर शनिवार रात इजरायली सेना ने बड़ा हमला किया है। इस हमले में दो बच्चों समेत कम से कम छह लोग मारे गए। चिकित्सा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। नासीर अस्पताल के मुताबिक, मुवासी इलाके में हुए हमले में इन बच्चों की मां और उनके भाई-बहन घायल हो गए। अस्पताल में मौजूद ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक संवादादाता ने शवों को देखा। मुवासी इलाके में एक विशाल टेंट कैंप है, जिसमें हज़ारों विस्थापित लोग रहते हैं।

अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, मिस्र की सीमा के पास स्थित दक्षिणी शहर रफा में एक अलग हमले में चार लोग मारे गए। इजराइली सेना ने कहा कि उसे किसी भी स्थान पर हमलों की जानकारी नहीं है। इजरायल का कहना है कि वह सिर्फ चरमपंथियों को निशाना बनाता है और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने की कोशिश करता है, लेकिन गाजा में उसके दैनिक हमलों में अक्सर महिलाएं और बच्चे मारे जाते हैं। 

हूतियों ने किया पलटवार

एक अलग घटनाक्रम में, यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल की वजह से मध्य इजरायल में हवाई हमले के सायरन बज गए। इजरायली सेना ने कहा कि उसने मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया। पूर्व रक्षा मंत्री ने इजरायल पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया है। इजरायली के एक पूर्व शीर्ष जनरल और पूर्व रक्षा मंत्री मोशे यालोन ने सरकार पर उत्तरी गाजा में जातीय सफाया करने का आरोप लगाया है, जहां इजरायली सेना अक्टूबर के शुरू से हमास के खिलाफ नवीनतम अभियान चला रही है। बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार में रक्षा मंत्री रहे मोशे यालोन ने 2016 में इस्तीफा दे दिया था। वह प्रधानमंत्री के कटू आलोचक हैं। उन्होंने कहा कि इजराइल की वर्तमान अति दक्षिणपंथी सरकार गाजा पर कब्जा करने, विलय करने और जातीय सफाया करने के लिए दृढ़ है। (एपी)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement