दुबई/ बेरूतः लेबनान ने भी अब हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि आज कर दी है। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसके नेता नसरल्लाह की हत्या कर दी गई है। इसके साथ ऐलान किया कि वह "गाजा, फिलिस्तीन के समर्थन व लेबनान और उसके सम्मानित लोगों की रक्षा में" इज़रायल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। वहीं हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने मुसलमानों से एकजुट होकर इजरायल के खिलाफ जंग लड़ने का आह्वान किया है।
इजरायल आज दावा किया कि उसने एक दिन पहले बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमले में नसरल्लाह को मार डाला है। नसरल्लाह की मौत की घोषणा के बाद हिजबुल्लाह के अल-मनार टीवी ने कुरान की आयतें प्रसारित करना शुरू कर दिया। नसरल्लाह इज़रायल के साथ दशकों से चले आ रहे संघर्ष में हिजबुल्लाह का नेतृत्व किया है। साथ ही क्षेत्र के प्रभावशाली सैन्य बल का गठन करके इसके लोगों की देखरेख की। इज़रायली सेना के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने एक्स पर एक बयान में लिखा, "इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के नेता हसन नसरल्लाह को खत्म कर दिया।"
खामेनेई ने कहा-इजरायल से मिलकर लड़ें मुस्लिम देश
ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद सभी मुसलमानों से एकजुट होकर जंग लड़ने को कहा है। इससे पहले खामेनेई को भी सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है। हसन नसरल्लाह की मौत से अन्य मुस्लिम देशों में भी हड़कंप मच गया है। खामेनेई की ओर से मुसलमानों को एकजुट होकर इजरायल से जंग लड़ने का आह्वान किए जाने के बाद अब मध्य-पूर्व में बड़ी जंग छिड़ने की आशंका बढ़ गई है। (रॉयटर्स)
(रायटर्स) -