Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. सऊदी अरब ने गुपचुप तरीके से जानें क्यों 6 ईरानियों को दे दी फांसी, जिस पर भड़क गया तेहरान

सऊदी अरब ने गुपचुप तरीके से जानें क्यों 6 ईरानियों को दे दी फांसी, जिस पर भड़क गया तेहरान

सऊदी अरब ने एक मामले में 6 ईरानियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया। इसकी जानकारी जब ईरान को हुई तो वह भड़क गया। ईरान ने सऊदी अरब के राजदूत को तलब कर लिया और पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 02, 2025 9:26 IST, Updated : Jan 02, 2025 10:04 IST
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान।
Image Source : AP सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान।

 बेरूत: सऊदी अरब ने 6 ईरानियों को एक मामले में मौत की सजा सुनाई है। इसके बाद सऊदी अरब और ईरान में ठन गई है। सऊदी अरब की इस कार्रवाई से ईरान भड़क गया है। वहीं सऊदी अरब ने कहा है कि उसने मादक पदार्थों की तस्करी के जुर्म में ईरान के छह लोगों की मौत की सजा पर तामील की है। ईरान ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि छह लोगों को देश में हशीश की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था और देश के उच्चतम न्यायालय की ओर से एक अपील खारिज किए जाने के बाद उन्हें मौत की सजा दे दी गई।

हालांकि मंत्रालय ने यह जानकारी नहीं दी कि ईरान के नागरिकों को यह सजा कब और कहां दी गई। मंत्रालय ने कहा कि यह सजा इस्लामी कानून के अनुरूप है और इसका उद्देश्य नागरिकों और निवासियों को ‘‘मादक पदार्थों के अभिशाप से’’ बचाना है। वहीं ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने अपनी एक खबर में कहा कि ईरानी विदेश मंत्रालय ने तेहरान में सऊदी राजदूत को तलब किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान इस मामले पर चर्चा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल रियाद भेजेगा।

ईरान को बताए बिना दी गई मौत

खबर में विदेश मंत्रालय के अधिकारी मोजतबा शास्ती करीमी के हवाले से कहा गया कि मौत की सजा पर तामील न्यायिक सहयोग की स्थापित प्रक्रिया के विपरीत है। उन्होंने कहा कि ईरान को सूचित किए बिना सऊदी अरब की ओर से की गई यह कार्रवाई ‘‘किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है।’’ ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंध ज्यादा सौहार्दपूर्ण नहीं हैं और दोनों देशों ने सात साल के तनाव के बाद 2023 की शुरुआत में राजनयिक संबंध फिर से शुरू किए थे। (एपी) 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement