Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा के पीएम ट्रूडो के इस्तीफे की खबरों के बीच क्या हैं वहां के सियासी हालात?

कनाडा के पीएम ट्रूडो के इस्तीफे की खबरों के बीच क्या हैं वहां के सियासी हालात?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जल्द ही लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं। जस्टिन ट्रूडो अगले एक या दो दिनों के भीतर पद छोड़ सकते हैं। ट्रूडो की लोकप्रियता में हाल के समय में भारी गिरावट आई है और उन्हें पार्टी के भीतर भी विरोध झेलना पड़ रहा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 06, 2025 13:05 IST, Updated : Jan 06, 2025 13:05 IST
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
Image Source : AP कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

Justin Trudeau Reignation: कनाडा में बड़े सियासी उलटफेर के आसार नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पार्टी में आंतरिक असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने के कारण कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस सप्ताह लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ‘ग्लोब एंड मेल’ समाचार पत्र ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो कब पद छोड़ेंगे, लेकिन बुधवार को होने वाली एक अहम बैठक से पहले उनके इस्तीफे की उम्मीद है। ट्रूडो 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री हैं। 

कनाडा में किस तरह के बन रहे हालात

इस बीच हाल ही में प्रधानमंत्री ट्रूडो से बातचीत करने वाले एक सूत्र ने कहा कि 53 वर्षीय ट्रूडो का मानना है कि पार्टी की बैठक (लिबरल कॉकस) से पहले उन्हें एक बयान देने की जरूरत है, ताकि ऐसा नहीं लगे कि उन्हें अपने ही सांसदों द्वारा जबरन हटाया गया है। सूत्रों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रूडो तुरंत पद छोड़ देंगे या नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।

कब तक पद पर रहेंगे ट्रूडो?

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लिबरल पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी नेतृत्व के मुद्दों पर निर्णय लेगी और इस सप्ताह उसकी बैठक प्रस्तावित है। इससे पहले रविवार को एक सूत्र ने कहा था कि उनका अनुमान ​​है कि जब तक कोई नया नेता नहीं चुन लिया जाता, ट्रूडो तब तक अपने पद पर बने रहेंगे।

डोमिनिक लेब्लांक के नाम की चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि ट्रूडो ने वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक से चर्चा की है कि क्या वह अंतरिम नेता और प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार होंगे। हालांकि, सूत्र ने कहा कि लेब्लांक खुद लिबरल पार्टी के नेता बनने की रेस में शामिल होना चाहते हैं। 

लगातार घट रही है ट्रूडो की लोकप्रियता

लिबरल पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि नेतृत्व का फैसला करने में कम से कम तीन महीने लगेंगे, हालांकि पार्टी संविधान में कम से कम चार महीने का प्रावधान है। ट्रूडो के इस्तीफे की खबर ऐसे समय में आई है जब देश में उनकी लोकप्रियता लगातार घटती जा रही है और अक्टूबर के अंत तक देश में चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें:

उत्तर कोरिया ने नए साल में दुश्मनों को दिया संदेश, ब्लिंकन के सियोल दौरे के समय किया मिसाइल टेस्ट

अमेरिका में बर्फीले तूफान से हाहाकार, रिकॉर्ड बर्फबारी के आसार के बीच 6.3 करोड़ लोगों का बुरा हाल; सभी तरह की यात्रा प्रभावित

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement