Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने निकाली विवादास्पद झांकी, विदेश मंत्री जयशंकर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने निकाली विवादास्पद झांकी, विदेश मंत्री जयशंकर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: June 08, 2023 12:29 IST
कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने निकाली विवादास्पद झांकी, विदेश मंत्री जयशंकर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया- India TV Hindi
Image Source : ANI कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने निकाली विवादास्पद झांकी, विदेश मंत्री जयशंकर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

Canada News: कनाडा में खालिस्तानी समर्थक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खालिस्तान समर्थकों ने एक कार्यक्रम के तहत परेड निकाली। इस परेड में निकाली गई झांकी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दृश्य को दिखाया गया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने भी कनाडा में हुई खालिस्तानी समर्थकों की परेड को लेकर निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा के संबंधों के लिए ऐसी घटनाएं ठीक नहीं है। खुद कनाडा के लिए भी यह ठीक नहीं है। जयशंकर ने इंदिरा गांधी की हत्या के परेड की झांकी में दिखाए गए दृश्य पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 'मुझे लगता है कि इसमें एक बड़ा मुद्दा शामिल है। स्पष्ट रूप से, हमें वोट बैंक की राजनीति की आवश्यकताओं के अलावा यह समझने में नुकसान हो रहा है कि कोई ऐसा क्यों करेगा। मुझे लगता है कि अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को ज्यादा स्पेस दिया जा रहा है। यह भारत और कनाडा के आपसी रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है, कनाडा के लिए भी ठीक नहीं है।'

जब यह विवाद बढ़ा तो इसे लेकर भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है। मैके ने अपने ट्वीट में इस कृत्य की निंदा करते हुए लिखा कि 'कनाडा में एक कार्यक्रम की रिपोर्ट से मैं स्तब्ध हूं, जिसमें दिवंगत भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया। नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है। मैं इन गतिविधियों की कड़ी निंदा करता हूं।'

इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी को दिखाती परेड 5 किलोमीटर लंबी थी, जो कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तान समर्थकों ने निकाली थी। इस झांकी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है और जिसके बाद से लोग इसकी निंदा कर रहे हैं। गौरतलब है कि कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

इससे पहले आस्ट्रेलिया में भी खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर विवादास्पद कमेंट लिख दिया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। इस पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया के समकक्ष के साथ बा​तचीत में यह मुद्दा उठाया था। तब आस्ट्रेलिया के पीएम ने भारतीय समकक्ष को ऐसी गतिविधियों पर लगाम कसने का भरोसा दिलाया था। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement