Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Jerusalem: हम आतंकवाद से दृढ़ता, तत्परता, और कड़ाई से लड़ेंगे- इजराइली प्रधानमंत्री

Jerusalem: हम आतंकवाद से दृढ़ता, तत्परता, और कड़ाई से लड़ेंगे- इजराइली प्रधानमंत्री

इजराइल में तेल अवीव के निकट मंगलवार शाम को गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पिछले सात दिनों में इजराइल में इस तरह का यह तीसरा हमला है, जिससे हाल में इस तरह के आतंकी हमलों में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक कड़े संदेश में इस तरह के हमलों से कड़ाई से निपटने का संकल्प जताया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 30, 2022 10:32 IST
We will fight terrorism with determination, promptness and sternness - Israeli Prime Minister
Image Source : FILE PHOTO We will fight terrorism with determination, promptness and sternness - Israeli Prime Minister

Highlights

  • इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का संकल्प
  • 'आतंकवाद से दृढ़ता, तत्परता, और कड़ाई से लड़ेंगे'
  • 'इजराइल के सुरक्षा बल दुनिया में सबसे बेहतरीन हैं'

यरुशलम: इजराइल में तेल अवीव के निकट मंगलवार शाम को गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। पिछले सात दिनों में इजराइल में इस तरह का यह तीसरा हमला है, जिससे हाल में इस तरह के आतंकी हमलों में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने एक कड़े संदेश में इस तरह के हमलों से कड़ाई से निपटने का संकल्प जताया। हमलों के बाद इजराइल की पुलिस अलर्ट पर है। बेनेट ने एक बयान में कहा, ‘इजरायल घातक अरब आतंकवाद का सामना कर रहा है। सुरक्षा बल इस पर काबू पाने का काम कर रहे हैं। हम दृढ़ता, तत्परता और कड़ाई से आतंकवाद से लड़ेंगे।’ इजराइल के प्रधानमंत्री ने संकल्प जताते हुए कहा, ‘वे हमें यहां से नहीं हटाएंगे। हम जीतेंगे।’ पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी तेल अवीव के पास स्थित बनी ब्राक में दो अलग-अलग इलाकों में हुई। बताया जाता है कि पीड़ितों में से एक पुलिस अधिकारी है, जो हमलावर को रोकने की कोशिश कर रहा था, जबकि बाकी आम नागरिक थे। 

'इजराइल के सुरक्षा बल दुनिया में सबसे बेहतरीन हैं'

प्रधानमंत्री के विदेश मीडिया सलाहकार ने एक बयान में कहा कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट ने मंगलवार शाम को बनी ब्रैक और रमत गन में आतंकवादी हमलों की घटनाओं पर चर्चा करने के लिए एक सुरक्षा मंत्रणा बैठक आयोजित की। बैठक में सुरक्षा बलों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक रिकॉर्डेड संदेश में बेनेट ने कहा- 'ये इजराइल के लिए मुश्किल वक्त हैं लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ हम इस बार भी जीत हासिल करेंगे। कुछ वर्षों में इजराइल आतंकवाद की लहर से निपट रहा है। कुछ समय की शांति के बाद, हमें तबाह करने की मंशा रखने वाले लोग हिंसक वारदात करते हैं, ऐसे लोग हमें किसी भी कीमत पर चोट पहुंचाना चाहते हैं, जिन्हें इजराइल राष्ट्र के यहूदियों से नफरत है, वही उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाता है। वे मरने के लिए तैयार हैं - ताकि हम शांति से न रहें। इजराइल के सुरक्षा बल दुनिया में सबसे बेहतरीन हैं। वे हर कार्य के लिए तैयार हैं और पिछली बार की तरह इस बार भी हम जीतेंगे।’ 

हमलावर का नाम 'दिया हमरशेहा' है

आतंकी हमले के कुछ फुटेज सामने आए हैं जिनमें हमलावर राइफल से लैस एक स्टोर में प्रवेश करते दिखते हैं और एक युवक पर गोलियां चलाते हैं, जो पास की एक इमारत में भागता दिखाई देता है। इसके बाद हमलावर ने बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति पर अपनी राइफल से निशाना साधा, लेकिन निशाना चूक गया और फिर उसने एक गुजरती कार पर गोली चला दी। शुरुआती गोलीबारी के बाद कार रुक गई, तभी हमलावर कार के करीब आ गया और उसने कार की खिड़की से चालक पर गोली चला दी, जिससे कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि हमलावर को एक पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर ही गोली मार दी थी। हमलावर का नाम 'दिया हमरशेहा' है, जो वेस्ट बैंक में जेनिन के पास याबाद का 26 वर्षीय फलस्तीनी है। वह स्पष्ट रूप से अवैध रूप से इजराइल में रह रहा था। बताया जाता है कि उसे 2013 में इजराइल ने सुरक्षा संबंधी अपराधों के लिए गिरफ्तार किया था और उसे छह महीने की सजा भी हुई थी। 

लोगों को घर में रहने की हिदायत

रमत गन के महापौर कार्मेल शमा-हकोहेन ने बहुत जरूरी नहीं होने पर शहर के निवासियों को अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। इस बीच इजराइल की पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है। पिछले एक सप्ताह में दक्षिणी शहर बेर्शेबा और उत्तरी शहर होलोन में इजराइल में दो और आतंकी हमले हुए हैं। रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने इजराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ, शिन बेट सुरक्षा सेवा के प्रमुख, सैन्य खुफिया प्रमुख और सेना के संचालन विभाग के प्रमुख के साथ घटना का मूल्यांकन किया। 

गाजा पट्टी में हमास के एक अधिकारी का बयान

गाजा पट्टी में हमास के एक अधिकारी ने कहा कि संगठन इस ‘साहसिक अभियान का स्वागत करता है, जो फलस्तीनी लोगों के खिलाफ कब्जे के अपराधों के विरोध में एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है।’ उन्होंने नेगेव शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह दक्षिण में आयोजित शर्मनाक शिखर सम्मेलन का भी त्वरित जवाब है।’ हालांकि, अब तक किसी भी संगठन ने गोलीबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है। फलस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि ‘ऐसे वक्त में जब हम स्थिरता के लिए प्रयास कर रहे हैं’, तब रमजान, फसह और ईस्टर से पहले इजराइल और फलस्तीनी नागरिकों की हत्या की इन घटनाओं से हालात और खराब हो सकते हैं। इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement