Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. VIDEO: जापान में एक दिन में भूकंप के 155 झटके, अबतक 45 लोगों की मौत, दी गई ये चेतावनी

VIDEO: जापान में एक दिन में भूकंप के 155 झटके, अबतक 45 लोगों की मौत, दी गई ये चेतावनी

जापान में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप से अबतक 45 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। भूवैज्ञानिकों ने आने वाले समय में बड़े भूकंप को लेकर चेतावनी दी है। देखें भूकंप के वीडियो-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: January 02, 2024 14:00 IST
japan earthquake 6 death confirm- India TV Hindi
Image Source : REUTERS जापान नें भूकंप से छह लोगों की मौत

टोक्यो: नए साल के पहले दिन सोमवार को मध्य जापान में आए शक्तिशाली भूकंप में अबतक 45 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एक दिन में भूकंप के 155 झटके महसूस किए गए। राहत और बचाव कार्य जारी है और मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार तड़के ढही हुई इमारतों के मलबे से शव निकाले जाने की सूचना दी। जापान में 7.6 की प्रारंभिक तीव्रता वाला भूकंप सोमवार को दोपहर के मध्य में आया, जिससे कई इमारतें नष्ट हो गईं, हजारों घरों की बिजली गुल हो गई और कुछ तटीय क्षेत्रों के निवासियों को ऊंचे स्थानों पर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। भूकंप से जापान के लंबे पश्चिमी समुद्री तट के साथ-साथ पड़ोसी दक्षिण कोरिया में भी लगभग 1 मीटर (3.3 फीट) ऊंची लहरें उठीं।

भूकंप ने जापान में रातभर मचाई तबाही, 30 लोगों की मौत

जापान मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि जापान में सोमवार से अब तक 155 बार भूकंप के झटके आए हैं, जिनमें 7.6 तीव्रता का झटका और 6 से अधिक तीव्रता का झटका शामिल है। जेएमए ने कहा कि अधिकांश भूकंपों की तीव्रता 3 से अधिक थी और हालांकि तीव्रता धीरे-धीरे कम हो गई है, फिर भी मंगलवार तड़के छह मजबूत झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि नए साल के दिन मध्य जापान में आए एक बड़े भूकंप में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जिससे एक मीटर से अधिक ऊंची सुनामी लहरें उठीं, घरों को नुकसान पहुंचा और भीषण आग लग गई, जिसने रात भर तबाही मचाई।

देखें वीडियो

राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए सेना के जवानों को प्रभावित इलाकों मे भेजा गया है जबकि सबसे अधिक प्रभावित इशिकावा प्रान्त में एक स्थानीय हवाई अड्डे को भूकंप के कारण रनवे में दरारें खुलने के बाद बंद कर दिया गया है।आपदा के एक दिन बाद भी क्षति की सीमा और साथ ही मरने वालों की संख्या अबतक स्पष्ट रूप से नहीं मिल सकी है। सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों की प्रमुख सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं, जिससे बचाव प्रयासों में बाधा उत्पन्न हो रही है।

देखें वीडियो

एनएचके ने बताया कि डॉक्टर भूकंप के केंद्र के पास, सुजु के सबसे अधिक प्रभावित शहर में अस्पताल तक पहुंचने में असमर्थ दिख रहे थे। इसमें कहा गया है कि बिजली गुल होने के कारण अस्पताल बैकअप जनरेटर पर निर्भर था। वहीं, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एनएचके ने बताया कि ढही हुई इमारतों के नीचे फंसने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की पत्थर से दबकर मौत हो गई।

लगातार भूकंप के 90 झटके, बड़े भूकंप की चेतावनी

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, सोमवार को सुदूर नोटो प्रायद्वीप में पहली बार आए भूकंप के बाद से 90 से अधिक झटके पाए गए हैं। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भूकंप के और भी तेज़ झटके आ सकते हैं। जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार देर रात संवाददाताओं से कहा कि खोज और बचाव दल बुरी तरह क्षतिग्रस्त और अवरुद्ध सड़कों के कारण सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में कई रेल सेवाएं और उड़ानें भी निलंबित कर दी गई हैं। 

अमेरिका करेगा जापान की मदद

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भूकंप के बाद जापान को कोई भी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "निकट सहयोगियों के रूप में, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान दोस्ती का गहरा बंधन साझा करते हैं जो हमारे लोगों को एकजुट करता है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं जापानी लोगों के साथ हैं।"

जापानी सरकार ने कहा कि सोमवार रात तक उसने मुख्य द्वीप होंशू के पश्चिमी तट पर नौ प्रान्तों में 97,000 से अधिक लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया था। वे खेल हॉल और स्कूल व्यायामशालाओं में रात बिता रहे थे, जिन्हें आमतौर पर आपात स्थिति में निकासी केंद्र के रूप में उपयोग किया जाता है।

होकुरिकु इलेक्ट्रिक पावर (9505.टी) वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार की सुबह इशिकावा प्रान्त में लगभग 33,000 घर बिजली के बिना रहे। इंपीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी ने कहा कि वह आपदा के बाद मंगलवार को सम्राट नारुहितो और महारानी मसाको की नए साल की प्रस्तावित उपस्थिति को रद्द कर दिया गया है।

परमाणु संयंत्र को क्षति नहीं 

यह भूकंप जापान के परमाणु उद्योग के लिए एक संवेदनशील समय पर आया है, जिसे 2011 के भूकंप और सुनामी के बाद से कुछ स्थानीय लोगों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण फुकुशिमा में परमाणु विस्फोट हुआ था। उस आपदा में पूरे शहर तबाह हो गए थे। परमाणु विनियमन प्राधिकरण ने कहा कि फुकुई प्रान्त में कंसाई इलेक्ट्रिक पावर (9503.टी) ओही और ताकाहामा संयंत्रों में पांच सक्रिय रिएक्टरों सहित जापान सागर के किनारे परमाणु संयंत्रों में कोई अनियमितता नहीं पाई गई। एजेंसी ने कहा कि होकुरिकु इलेक्ट्रिक के शिका प्लांट, जो भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीक है, ने नियमित निरीक्षण के लिए भूकंप से पहले ही अपने दो रिएक्टरों को रोक दिया था और भूकंप का कोई प्रभाव नहीं देखा।

(इनपुट-रॉयटर्स)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement