Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजरायल ने ईरान पर हमला किया था या नहीं, इटली के विदेश मंत्री एंटोनिया ताजानी ने बताया सीक्रेट

इजरायल ने ईरान पर हमला किया था या नहीं, इटली के विदेश मंत्री एंटोनिया ताजानी ने बताया सीक्रेट

जी-7 देशों ने इजरायल से अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने को कहा। बयान में कहा गया है कि जी-7 देश रफह में व्यापक सैन्य कार्रवाई का विरोध करते हैं। इटली के विदेश मंत्री एंटोनिया ताजानी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जी-7 ने तनाव घटाने के लिए काम किया है और आगे भी ऐसा करेगा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Apr 19, 2024 22:07 IST, Updated : Apr 19, 2024 22:10 IST
इजरायली ड्रोन अटैक के बाद गुस्से में ईरानी लोग।
Image Source : AP इजरायली ड्रोन अटैक के बाद गुस्से में ईरानी लोग।

कैप्री (इटली): इजरायल ने ईरान पर प्रतिशोधात्मक हमला किया है या नहीं, इस बारे में इजरायल और ईरान की ओर से सीधे तौर पर दावा नहीं किया गया है। हालांकि ईरान की ओर से यह जरूर कहा गया है कि उसके एयरपोर्ट और कई दूसरे क्षेत्रों में ड्रोन जैसी कुछ संदिग्ध वस्तुओं को मार गिराया गया। वहीं इस मसले पर अमेरिका ने जी-7 समूह के विदेश मंत्रियों से शुक्रवार को कहा कि ईरान में ड्रोन हमले के बारे में इजरायल से उसे ‘‘आखिरी क्षणों में’’ सूचना मिली थी, लेकिन वाशिंगटन ने इस कार्रवाई में हिस्सा नहीं लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जबकि इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा कि अमेरिका ने जी-7 समूह के सदस्य देशों की तीन दिवसीय बैठक में, शुक्रवार सुबह के सत्र में यह सूचना दी।

संदिग्ध हमले से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए सत्र का एजेंडा अंतिम क्षणों में बदल दिया गया। ताजानी ने जी-7 समूह के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की। शुक्रवार तड़के, ईरान ने आसमान में ड्रोन नजर आने के बाद इस्फहान के निकट एक वायु सेना अड्डा और एक परमाणु स्थल के बचाव में वायु रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल कर गोलाबारी की। बीते सप्ताह के अंत में तेहरान द्वारा इजराइल पर किये गए अप्रत्याशित ड्रोन एवं मिसाइल हमले के जवाब में संभवत: यह इजरायली हमला किया गया। इटली के विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों को बताया कि उसे ड्रोन के बारे में इजरायल ने आखिरी क्षणों में सूचित किया। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अमेरिका इस हमले में शामिल नहीं है। उसे महज इसकी सूचना मिली थी।

अमेरिकी विदेश मंत्री ने इटली के दावे पर साधी चुप्पी

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस कथन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि उनका देश किसी हमले में शामिल नहीं है तथा क्षेत्र में तनाव घटाने के लिए प्रतिबद्ध है। ब्लिंकन ने कहा, ‘‘मैं इसके सिवा कुछ नहीं कहने जा रहा कि अमेरिका किसी हमले में शामिल नहीं है।’’ अमेरिका-इजरायल के मौजूदा संबंध का वर्णन करने का आग्रह किये जाने पर ब्लिंकन ने कहा कि इजरायल ने अपने खुद के निर्णय लिए और अमेरिका इसकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। ताजानी ने कहा कि जी-7 देशों ने ईरान में जो कुछ हुआ, उस पर शुक्रवार को चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह बताना चाहते हैं कि उन्होंने तेल अवीव और तेहरान स्थित इतालवी दूतावासों से संपर्क किया और पाया कि इस्फहान में रह रहे इतालवी सुरक्षित हैं। जी-7 समूह विश्व की सात सर्वाधिक उन्नत अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है, जिनमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।

इजरायल ने किया जवाबी हमला

भले ही इजरायल व ईरान इस हमले को लेकर कोई स्पष्टता जाहिर नहीं कर रहे, लेकिन माना जा रहा है कि सप्ताहांत में तेहरान की ओर से इजरायल पर अप्रत्याशित ड्रोन और मिसाइल हमले किये जाने के बाद, इजरायल ने यह जवाबी कार्रवाई की। मंत्रियों ने तीन दिवसीय बैठक के बाद, एक बयान में दोनों पक्षों से टकराव टालने का आग्रह किया। बयान में, इजरायल की सुरक्षा का संकल्प लिया गया और 13-14 अप्रैल को इजरायल पर ईरान द्वारा किये गए हमले की कड़ी निंदा की गई। इसमें कहा गया है, ‘‘क्षेत्र को और अस्थिर किये जाने के जवाब में हम और भी प्रतिबंध लगाने तथा अन्य कदम उठाने को तैयार हैं।’’ समूह ने ईरान को बैलिस्टिक मिसाइल और इससे संबद्ध प्रौद्योगिकी रूस को हस्तांतरित करने के खिलाफ भी ईरान को चेतावनी दी। गाजा में युद्ध पर, समूह ने हमास से बंधकों को रिहा करने की अपील की। (एपी) 

यह भी पढ़ें

यूक्रेन ने मार गिराया रूस का बड़ा बमवर्षक विमान, परमाणु हथियार ले जाने में भी था सक्षम

दुनिया में नहीं देखा होगा कोविड का ऐसा घातक रूप, एक ही व्यक्ति में 613 दिनों में 50 बार म्यूटेट हुआ वायरस और फिर...

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement