गाजाः इजरायली सेना ने गाजा पर भीषण हवाई हमला किया है। इस दौरान कम से कम 47 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग घयाल हुए हैं। फिलिस्तीनी न्यूज एजेंसी वाफा के अनुसार यह हमला मध्य गाजा पट्टी क्षेत्र में बीती रात हुआ । मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
एजेंसी के अनुसार यह हमला दीर-अल-बलाह के दीर-अलाह शहर के अल-जवायदा नगर के पास हुआ। इजरायली सेना का कहना है कि उसने मध्य गाजा में कई सशस्त्र आतंकियों को मार गिराया है। सैनिकों ने उनकी पहचान भी की है। उसके साथ ही उत्तर-दक्षिण गाजा के जबालिया क्षेत्र में भी दर्जनों आतंकवादियों को छापे के दौरान मार गिराया गया है।
7 अक्तूबर 2023 से शुरू हुआ था इजरायल-हमास युद्ध
बता दें कि गाजा युद्ध की शुरुआत उस दौरान से हुई जब पिछले वर्ष 7 अक्तूबर को हमास ने इजरायल पर हमला करके उसके 1200 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया और 238 लोगों को बंधक बनाया लिया। इसके बाद इजरायली सेना ने अगले दिन से ही गाजा पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। अब तक इजरायल के हमले में गाजा में 42 हजार से ज्यदा लोगों की मौत हो चुकी है। (रॉयटर्स)