Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. गाजा में और अंदर तक घुसी इजरायली सेना ने मचाया कोहराम, एकमात्र कैंसर अस्पताल को किया ध्वस्त

गाजा में और अंदर तक घुसी इजरायली सेना ने मचाया कोहराम, एकमात्र कैंसर अस्पताल को किया ध्वस्त

इजरायली सेना गाजा में फिर से व्यापक हवाई हमले शुरू करने के साथ जमीनी अभियान भी प्रारंभ कर चुकी है। इजरयाली सेना अब गाजा पट्टी के और अंदर तक घुस गई है। इसके बाद उसने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। इजरायल के हमले में गाजा का कैंसर अस्पताल नष्ट हो गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 22, 2025 12:33 IST, Updated : Mar 22, 2025 12:33 IST
गाजा में अंदर तक घुसी इजरायली सेना चला रही ऑपरेशन (फाइल)
Image Source : AP गाजा में अंदर तक घुसी इजरायली सेना चला रही ऑपरेशन (फाइल)

येरुशलम: इजरायली सेना अब गाजा पट्टी में और अंदर तक घुस गई है। इसके बाद उसने युद्धग्रस्त क्षेत्र के एकमात्र कैंसर अस्पताल को भी नष्ट कर दिया है। हमास के खिलाफ इजरायली सेना के ताजा अभियानों ने गाजा में कोहराम मचा दिया है। पिछले 4 दिनों के दौरान इजरायल के हमले में 500 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इजरायली नेताओं ने कहा है कि जब तक हमास उसके शेष बंधकों को रिहा नहीं करता, तब तक इजरायल अधिक क्षेत्र पर कब्जा करता रहेगा।

जिस अस्पताल को इजरायल ने नष्ट किया है, यह गाजा को विभाजित करने वाले नेतजारिम कॉरिडोर में स्थित है। हमास के साथ युद्धविराम तोड़ने के कुछ ही समय बाद इस सप्ताह इजरायल ने क्षेत्र को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया। इस युद्धविराम के कारण जनवरी के अंत से गाजा में अपेक्षाकृत शांति रही और दो दर्जन से अधिक बंधकों की रिहाई में मदद मिली है। इजरायली सेना ने कहा कि उसने तुर्की-फिलिस्तीनी मैत्री अस्पताल पर हमला किया। क्योंकि युद्ध के दौरान चिकित्सक और मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे थे और हमास के लड़ाके वहां से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे।

तुर्की ने की अस्पताल पर बम हमले की निंदा

अस्पताल के 'ऑन्कोलॉजी विभाग' के प्रमुख डॉ.ज़की अल-जकजूक ने कहा कि युद्धविराम के दौरान एक चिकित्सिय टीम ने अस्पताल का दौरा किया था और पाया कि वहां कुछ क्षति हुई थी, लेकिन कुछ चिकित्सिय सुविधाएं अब भी सही स्थिति में थीं। उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं यह समझने में असमर्थ हूं कि ऐसे अस्पताल को बम से उड़ाने से क्या हासिल होगा?" तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इस अस्पताल को नष्ट किए जाने की निंदा की है। (एपी)

यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान में लड़कियों की जिंदगी बनी नर्क, यूनीसेफ ने तालिबान से की एक बड़ी अपील

 

खैबर पख्तूनख्वा के CM ने पाकिस्तान सरकार को दी बड़ी सलाह, "शांति चाहिए तो तालिबान से बातचीत एकमात्र रास्ता"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement