Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel Palestine War Highlights: इजरायल में मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंची, जानें पल-पल के अपडेट्स

Israel Palestine War Highlights: इजरायल में मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंची, जानें पल-पल के अपडेट्स

इजरायल और हमास के बीच जो जंग छिड़ी है, उसमें अब तक इजरायल में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। हमास के हमलों का जवाब देने के लिए इजरायल भी अटैकिंग मोड में आ गया है और इजरायल की जवाबी कार्रवाई में सैकड़ों फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 08, 2023 16:10 IST, Updated : Oct 09, 2023 0:06 IST
Israel Palestine War
Image Source : ANI Israel Palestine War

जेरूसलम: इजरायल में शनिवार को हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। हमास के हमले में इजरायल में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। हमास ने शनिवार को इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजरायल और हमास के बीच जंग छिड़ गई है। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) और हमास के बीच गोलीबारी तेज होने से सैकड़ों फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं और हजारों की संख्या में लोग घायल हैं। 

Latest World News

Israel Palestine War

Auto Refresh
Refresh
  • 12:04 AM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 413 हो गई

    द स्पेक्टेटर इंडेक्स के मुताबिक, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 413 हो गई है, जबकि 2300 लोग घायल हुए हैं। 

  • 10:38 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायल में मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंची

    इजरायल में मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है। द स्पेक्टेटर इंडेक्स के मुताबिक ये आंकड़ा सामने आया है। 

  • 10:31 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायल ने मृत आंकड़ों पर जताया दुख

    इजरायल ने कहा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि इजराइल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 600 हो गई है। हम घायलों के इलाज और अतिरिक्त हताहतों की संख्या को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस अत्याचार के लिए ज़िम्मेदार हमास आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

     

  • 8:35 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हमास के हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत

    हमास के हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत हुई है। 

  • 7:55 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गाजा में मारे गए 370 लोग

    द स्पेक्टेटर इंडेक्स के मुताबिक, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कल से गाजा में 370 लोग मारे गए हैं।

     

  • 7:38 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायल में मरने वालों की संख्या 600 के पार पहुंची

     द स्पेक्टेटर इंडेक्स के मुताबिक, इजरायल में मरने वालों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है। हमास के आतंकियों ने इजरायल में भारी तबाही मचाई है। 

  • 6:39 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायल-हमास की जंग में लेबनान के हिजबुल्लाह की एंट्री

    रविवार की सुबह हिजबुल्लान ने दक्षिणी लेबनान इलाके से इजरायल पर मोर्टर और गोले दागे। जिसके बाद इजरायल ने भी जवाब दिया और हिजबुल्लाह के ठिकानों की ओर अटैकिंग मोड में आ गया। मिली जानकारी के मुताबिक, इजरायल के टैंक इजरायल-लेबनान बॉर्डर की ओर आगे बढ़ रहे हैं। 

     

  • 5:21 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायल में मरने वालों की संख्या 400 पहुंची

    इजरायली मीडिया अलजजीरा की नई रिपोर्टों के अनुसार, इजरायल में मरने वालों की संख्या कम से कम 400 हो गई है और 2,000 से अधिक घायल हो गए हैं।

  • 4:43 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हमास के हमले में इजरायल में 350 की मौत

    सीएनएन ने इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के हवाले से बताया कि शनिवार को हमास द्वारा हमला शुरू करने के बाद से मारे गए इजरायलियों की संख्या 350 हो गई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं इजरायली समुदायों में लड़ाई को खत्म करना और गाजा और इजरायल को विभाजित करने वाली बाड़ में उल्लंघनों को नियंत्रित करना है।

  • 4:40 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    एअर-इंडिया ने 14 अक्टूबर तक इजराइल की फ्लाइट कैंसिल कीं

    इजरायल के हालातों को ध्यान में रखते हुए एअर-इंडिया ने 14 अक्टूबर तक इजराइल की फ्लाइट कैंसिल की हैं। पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।

     

  • 4:31 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    इजरायल में फंसीं अभिनेत्री नुसरत भरुचा सुरक्षित मुंबई लौटीं

    इजरायल में फंसने के बाद अभिनेत्री नुसरत भरुचा आखिरकार मुंबई लौट आई हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए वहां गई थीं। लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के कारण वह वहीं फंस गई थीं।

     

  • 4:09 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हमास के बाद लेबनान ने भी इजरायल पर किया हमला, इजरायली सेना ने भी की एयर स्ट्राइक

    हमास के बाद लेबनान ने भी इजरायल पर हमला किया है और मोर्टार दागे हैं। इजरायली सेना ने भी लेबनान पर एयर स्ट्राइक की है। 

  • 4:08 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    अब तक 256 फिलिस्तीनी और 300 इजरायलियों की मौत

    इस भीषण जंग में अब तक 256 फिलिस्तीनी और 300 इजरायलियों की मौत की खबर सामने आई है। 

  • 4:07 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हमास के कब्जे में अब भी 200 से ज्यादा इजरायली

    हमास के आतंकियों ने शनिवार को इजरायल पर हमला किया था। अभी भी हमास के कब्जे में 200 से ज्यादा इजरायली बताए जा रहे हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement