Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel News: गाजा पट्टी से दागी गईं इजराइल पर कई मिसाइलें, फिलीस्तीन दे रहा है हमले का जवाब!

Israel News: गाजा पट्टी से दागी गईं इजराइल पर कई मिसाइलें, फिलीस्तीन दे रहा है हमले का जवाब!

Israel News: गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले में आतंकवादी संगठन फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के एक नेता सहित कई लोगों के मारे जाने के कुछ ही घंटों बाद गाजा से इजरायल पर कई रॉकेट दागे गए।

Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published : Aug 06, 2022 14:10 IST, Updated : Aug 06, 2022 14:10 IST
Israel News
Image Source : INDIA TV Israel News

Highlights

  • गाजा पट्टी से दागी गईं इजराइल पर कई मिसाइलें
  • फिलीस्तीन दे रहा है हमले का जवाब!
  • इजरायली हमलों में मारे गए थे 10 लोग

Israel News: गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले में आतंकवादी संगठन फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) के एक नेता सहित कई लोगों के मारे जाने के कुछ ही घंटों बाद गाजा से इजरायल पर कई रॉकेट दागे गए। डीपीए समाचार एजेंसी ने इजरायली सेना का हवाला देते हुए बताया कि कई इजरायली शहरों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए, लेकिन रॉकेट खुले इलाके में गिर गए या आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिए गए। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। इससे पहले, इजरायली सेना ने पीआईजे की धमकियों के बाद गाजा पट्टी में कई ठिकानों पर हमला किया था। फिलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार, इजरायली हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए, जिनमें एक 5 वर्षीय बच्चा और अन्य पीआईजे सदस्य शामिल थे। इसमें कम से कम 75 लोग कथित तौर पर घायल हो गए थे।

इजराइल और हमास के बीच अब तक इतनी झड़पें

इजराइल (Israel) और फलस्तीन के हमास के बीच 15 सालों में 4 युद्ध और कई छोटी झड़पें हुई हैं। हालिया समय में सबसे भीषण लड़ाई मई 2021 में हुई थी और इस साल की शुरुआत में भी इसकी आशंका बढ़ गई थी। हमास के प्रवक्ता फावजी बरहोम ने कहा, ‘‘गाजा के खिलाफ भड़कावे की कार्रवाई शुरू करने वाले इजराइली दुश्मनों ने नया अपराध किया है, जिसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी।’’ 

हमास नेता ने क्या कहा

हमास के नेता जाइल अल नाखला ने ईरान से अल मायदीन टीवी नेटवर्क के माध्यम से कहा, ‘‘हम लड़ाई शुरू कर रहे हैं और फलस्तीनी प्रतिरोध को इजराइल की इस आक्रामकता के खिलाफ एकजुट खड़ा होना होगा।’’ वहीं इजराइल (Israel) के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने शुक्रवार को गाजा के पास बस्तियों का दौरा करते हुए कहा कि अधिकारी ‘‘ऐसी कार्रवाई कर रहे हैं जो इस क्षेत्र से खतरे को दूर कर देंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इजराइल के दक्षिण में जीवन को बहाल करने के लिए लचीलेपन और बाहरी ताकत के साथ काम करेंगे।’’

गैंट्ज ने कहा, ‘‘हम संघर्ष नहीं चाहते, लेकिन जरूरी हुआ तो हम अपने नागरिकों की रक्षा करने में संकोच नहीं करेंगे।’’ इससे पहले, इजराइल के कुछ लोगों ने हमास के कब्जे वाले एक बंदी और दो इजरायली सैनिकों के शव की वापसी की मांग को लेकर शुक्रवार को गाजा पट्टी के पास विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व हैदर गोल्डिन के परिवार ने किया था। गोल्डिन और ओरोन शॉल 2014 के गाजा युद्ध में मारे गए थे।

(इनपुट:एजेंसी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement