Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel Iran War Live: ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले से हिल गया मिडिल-ईस्ट, बौखलाए अली खामनेई

Israel Iran War Live: ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले से हिल गया मिडिल-ईस्ट, बौखलाए अली खामनेई

इजरायल ने ईरान पर बड़ा जवाबी हमला किया है। इसमें ज्यादातर ईरान के मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों से ईरान दहल गया है। तेहरान पर अभी भी इजरायल के हमले जारी हैं।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Oct 26, 2024 10:43 IST, Updated : Nov 13, 2024 8:14 IST
ईरान पर इजरायल का जवाबी हमला।
Image Source : AP ईरान पर इजरायल का जवाबी हमला।

येरूशलम/तेहरान: ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले से पूरे मिडिल ईस्ट में हड़कंप मच गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने इजरायल के हर हमले का हिसाब चुकता करने की धमकी दी है। वहीं इजरायल का हमला अभी भी जारी है। इस बीच अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका ने कहा है कि इजरायल-ईरान का हिसाब अब बराबर हो गया है। 

Latest World News

Israel-Iran War Live:

Auto Refresh
Refresh
  • 6:16 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ईरान पर हमले में राष्ट्रीय बल के 10 जवानों की मौत, जानें किसने मारा

    ईरान पर आज हुए एक हमले में उसके राष्ट्रीय बल के 10 जवानों की मौत हो गई है। यह घटना तेहरान पर इजरायल के हमले के कुछ घंटे बाद हुई है। मगर ईरान अभी इस बात की जांच कर रहा है कि इन जवानों की मौत कैसे हुई?

  • 6:13 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ईरानी सेना ने इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फंदे पर लटकाने वाला फोटो शेयर कर इजरायल को दिया संदेश

    तेहरान पर इजरायल के हमले के बाद ईरान ने इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फांसी पर लटकाने वाला फोटो शेयर कर उसे कड़ा संदेश देने का प्रयास किया है। ईरानी सेना ने ट्वीट में लिखा है कि आखिरी व्यक्ति जिसने ईरानी वायुक्षेत्र का उल्लंघन किया था। इसमें सद्दाम हुसैन को फांसी चढ़ाते दिखाया गया है। हालांकि थोड़ी ही देऱ में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। 

  • 4:47 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    तेहरान फिर करेगा इजरायल पर हमला, ट्वीट में कहा-ईरान ने ज़ायोनी शासन के खिलाफ कही ये बात

    इजरायल के जवाबी हमले के बाद लगता है यह संघर्ष अभी और भड़केगा। एक बार फिर ईरान इजरायल पर जवाबी कार्रवाई का संकेत दे रहा है। ईरान ने एक ट्वीट में कहा है कि उसे ज़ायोनी शासन की कार्रवाइयों के खिलाफ अपनी रक्षा करने का अधिकार है। 

  • 4:22 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    तेहरान पर पर इजरायली हमले के बाद ईरान की सभी उड़ानें रद्द

    तेहरान पर इजरायली हमले के बाद ईरान ने अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। ईरान की सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी दी है। बता दें कि इजरायल ने आज सुबह ईरान के सैन्य और तेल रिफानरी ठिकानों पर जवाबी हमला किया था। 

  • 3:24 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायली हमले के बाद ईरान ने खुद को कहा ग्लोबल पॉवर, बताई ये वजह

    तेहरान पर इजरायल के जवाबी हमले के बाद ईरान ने खुद को ग्लोबल पॉवर बताया है। कहा कि ईरान ने कल रात साबित कर दिया कि वह न केवल मिसाइल हमलों में, बल्कि वायु रक्षा प्रणाली यानि एयर डिफेंस सिस्टम में भी एक वैश्विक शक्ति है। ईरान का दावा है कि उसने ज्यादातर इजरायली हमलों को हवा में नष्ट कर दिया। 

  • 3:21 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायल के जवाबी हमले के बाद ईरान की बड़ी चेतावनी, ये वीडियो जारी कर कहा-"आश्रय ले लो"

    इजरायल के जवाबी हमले के बाद ईरान ने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ी चेतावनी दी है। ईरान ने अपनी तरह से एक वीडियो जारी कर कहा है-"आश्रय ले लो"। थ्वी के उस छोर से तेरे खिलाफ उकाब के वेग समान एक ऐसा तूफान आएगा, जिसकी भाषा तू नहीं समझेगा। माना जा रहा है कि ईरान ने यह वीडियो इजरायल पर दोबारा जवाबी हमले के उद्देश्य से जारी किया है। इसमें एक एनिमेटेड तूफान आता दिख रहा है, जिसमें सक कुछ उड़ता हुआ नजर आ रहा है। 

  • 1:36 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    तेहरान पर एयरस्ट्राइक के बाद बोला ब्रिटेन, ईरान को नहीं करना चाहिए अब बदले की कार्रवाई

    तेहरान पर इजरायल की एयरस्ट्राइक के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का बड़ा बयान सामने आया है। कीर स्टार्मर ने कहा कि अब ईरान को इजरायल पर जवाबी हमला नहीं करना चाहिए। 

  • 12:53 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायली हमले के कुछ देर बाद तेहरान में सामान्य हुए हालात, देखें ये वीडियो

    तेहरान में कुछ स्थानों पर इजरायली हमलों के बाद तेहरान में सामान्य जनजीवन जारी है। ईरान के अनुसार इजरायली हमले से उसे सीमित क्षति हुई है। 

  • 12:47 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायल ने कहा- हमने ईरान के ठिकानों पर लक्षित और सटीक हमले किए हैं

    इजरायल ने कहा- हमने ईरान के ठिकानों पर लक्षित और सटीक हमले किए हैं। इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि “मैं अब पुष्टि कर सकता हूं कि हमने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमलों पर प्रतिक्रिया दी है। हमने ईरान के सैन्य ठिकानों पर लक्षित और सटीक हमले किए हैं।

  • 12:41 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ईरान ने तेल रिफायनरी पर इजरायली हमले के दावे को किया खारिज, कहा-पूरी तरह सुरक्षित

    ईरान ने तेल रिफायनरी पर इजरायली हमले के दावे को खारिज कर दिया है। तेहरान ने कहा कि उसकी तेल रिफायनरी पूरी तरह सुरक्षित है। 

  • 12:37 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले से पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव

    ईरान पर आज सुबह इजरायल के हवाई हमले से पूरे पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। ईरान के बैलिस्टिक मिसाइलों के जवाब में इजरायल ने आज उसके सैन्य स्थलों को निशाना बनाया। विस्फोटों की आवाज ईरान की राजधानी तेहरान में भी सुनी गईं, लेकिन इस्लामी गणराज्य ने जोर देकर कहा कि इन हमलों से केवल “सीमित क्षति” हुई है। इन हमलों ने दोनों कट्टर शत्रुओं के बीच ऐसे समय में पूर्ण युद्ध का खतरा बढ़ा दिया है जब पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह- गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला- पहले से ही इजरायल के साथ युद्धरत हैं। 

  • 12:29 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायली हमले के बाद आया ईरान के उपराष्ट्रपति का बयान, कही ये बात

    इजरायली हमले के बाद ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति ने कहा कि ईरान की शक्ति ने अपनी मातृभूमि के शत्रुओं को कमजोर और अपमानित कर दिया है। 

  • 12:24 PM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ईरान ने कहा- इजरायल के ज्यादातर मिसाइलों को हवा में मार गिराया, जारी किया ये वीडियो

    ईरान ने इजरायल की ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराने का दावा किया है। ईरानी सेना ने इस बाबत एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें इजरायली मिसाइलों को हवा में ही नष्ट करते दिखाया गया है। 

     

  • 11:11 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ईरान पर इजरायल का जवाबी हमला पूरा, IDF ने कहा-सुरक्षित लौटे सभी विमान

    ईरान पर इजरायल का जवाबी हमला पूरा हो गया है। IDF ने कहा तेहरान पर हमले को अंजाम देने के बाद हमारे विमान सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं।' इजरायली सेना ने कहा कि यह हमला हाल के महीने में इज़राइल और उसके नागरिकों के खिलाफ ईरानी शासन द्वारा किए गए हमलों के जवाब में किया गया था। जवाबी हमला और मिशन पूरा हो गया।

  • 11:05 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को बख्शा

    इजरायल ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके सिर्फ मिलिट्री, ऑयल रिफायनरी और पॉवर प्लांट को निशाना बनाया है। इजरायल ने ईरान के परमाणु और नागरिक ठिकानों पर हमला नहीं किया है। ईरानी मीडिया द्वारा यह दावा किया गया है। 

  • 11:02 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों समेत यहां किया हवाई हमला

    इजरायल ने अमेरिका को बताया कि उसने ईरान के मिलिट्री ठिकानों, पॉवर प्लांट और ऑयल रिफायनरी पर हवाई हमला किया है। 

  • 11:01 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ईरान पर हमले के बाद इजरायल ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दी जानकारी

    इजरायल ने ईरान पर हमले के बाद अमेरिका को दी जानकारी में कहा कि उसने आत्मरक्षा में तेहरान के 5 शहरों में 10 ठिकानों पर हमला किया है। 

  • 10:59 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायल ने ईरान पर हमले के लिए किया 100 से ज्यादा फाइटर जेटों का इस्तेमाल

    इजरायल ने ईरान पर जवाबी हमला करने के लिए एक साथ 100 से ज्यादा फाइटर जेटों का इस्तेमाल किया। इस हमले के बाद ईरान के कई शहरों में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल है। 

  • 10:57 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायल के जवाबी हमले के बाद क्या बोला तेहरान, देखें ईरान मिलिट्री का ये ट्वीट

    इजरायल के जवाबी हमले के बाद ईरान की मिलिट्री ने ट्वीट किया- "ईरान के सम्मानित लोगों को सूचित किया जाता है कि इस्लामी गणराज्य के अधिकारियों द्वारा आपराधिक और गैरकानूनी ज़ायोनी शासन को किसी भी जवाबी कार्रवाई से दूर रहने की पूर्व चेतावनी दिए जाने के बावजूद इस नाजायज शासन ने एक उत्तेजक कार्रवाई में हमारे सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया। आज सुबह तेहरान, खुज़ेस्तान और इलम प्रांतों में हमले किए। इस आक्रामक कार्रवाई को देश की एकीकृत वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा सफलतापूर्वक रोका और मुकाबला किया गया, जिसके परिणामस्वरूप कुछ स्थानों पर सीमित क्षति हुई। इस घटना की गंभीरता की फिलहाल जांच की जा रही है।

  • 10:50 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायल के हमले के बाद ईरान ने बताया कहां कितना हुआ नुकसान

    ईरान की सेना ने शनिवार सुबह कहा कि इजराइल ने उसके इलाम, खुजस्तान और तेहरान प्रांतों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए, जिनमें ‘‘सीमित क्षति’’ हुई। ईरान के सशस्त्र बलों का यह बयान सरकारी टेलीविजन चैनल पर पढ़ा गया, लेकिन इस दौरान हमलों में हुए नुकसान से जुड़ी कोई तस्वीर नहीं दिखाई गई।

    ईरान की सेना ने दावा किया कि उसकी हवाई सुरक्षा प्रणाली ने हमलों से होने वाले नुकसान को सीमित कर दिया, हालांकि उसने इस संबंध में कोई अतिरिक्त सबूत नहीं दिया।

  • 10:47 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    तेहरान पर हमले के बाद बोला अमेरिका, कहा-इजरायल-ईरान का हिसाब बराबर

    तेहरान पर इजरायल के हमले के बाद अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका का कहना है कि तेहरान पर इजरायल के हमले के बाद अब ईरान और इजरायल के हिसाब बराबर हो गया है। अब एक दूसरे पर हमले बंद होने चाहिए। 

  • 10:36 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इजरायल के हमले के बाद ईरान ने फिर दी जवाबी हमले की धमकी

    इजरायल ने ईरान पर बड़ा जवाही हमला किया है। इस हमले के बाद तेहरान तिलमिला गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने इजरायल के हर हमले का बदला लेने की धमकी दी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement