Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel-Hezbollah War: लेबनान पर इजरायल का एक और विनाशकारी हमला, 47 लोगों की मौत

Israel-Hezbollah War: लेबनान पर इजरायल का एक और विनाशकारी हमला, 47 लोगों की मौत

लेबनान पर इजरायल ने बड़ा विनाशकारी हमला किया है। इसमें कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हुए हैं। यह लेबनान पर अब तक के घातक इजरायली हमलों में से एक था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 22, 2024 8:05 IST, Updated : Nov 22, 2024 8:06 IST
इजरायली हमले के बाद लेबनान में छाए मलबे के बादल।
Image Source : REUTERS इजरायली हमले के बाद लेबनान में छाए मलबे के बादल।

बेरुत/जेरूसलमः पूर्वी लेबनान में इजरायल ने एक और बड़ा हमला किया है। गुरुवार को किए गए इस हमले में कम से कम 47 लोग मारे गए। एक लेबनानी अधिकारी ने कहा, इजरायल में युद्धविराम वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए ईरान समर्थित हिजबुल्लाह समूह के खिलाफ अमेरिकी मध्यस्थ द्वारा अभियान तेज करने का दबाव डाला जा रहा है। वहीं अमेरिकी मध्यस्थ अमोस होचस्टीन ने पिछले मंगलवार को अपनी यात्रा के दौरान कहा कि युद्धविराम "हमारी समझ के भीतर" है। इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ से मुलाकात की। मगर उनका तत्काल कोई बयान नहीं आया। 

इससे साफ है कि युद्ध विराम वार्ता के लिए अभी भी कमियों को दूर करना बाकी है। लेबनान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि बेरूत ने अमेरिकी युद्धविराम प्रस्ताव में बदलाव की मांग की है, जिसमें दक्षिण लेबनान से इजरायली बलों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित करना शामिल है। यह कूटनीति इजराइल और भारी हथियारों से लैस, ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष को समाप्त करने के लिए अब तक के सबसे गंभीर प्रयास का प्रतीक है, जो एक साल से अधिक समय पहले शुरू हुए गाजा युद्ध के क्षेत्रीय प्रभाव का हिस्सा है। 

सीरिया की सीमा से लगे क्षेत्रों पर हमला

इजरायल ने ताजा हमला लेबनान पर सीरिया सीमा से लगे क्षेत्रों पर किया है। लेबनान के बालबेक-हर्मेल प्रांत के गवर्नर बाचिर खोदर ने कहा कि बालबेक क्षेत्र में इजरायली हमलों में कम से कम 47 लोग मारे गए और 22 घायल हो गए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बचाव कार्य जारी है। यह सीरिया की सीमा से इलाका है जहां शिया इस्लामवादी हिजबुल्लाह का दबदबा है। जब इज़रायली हवाई हमलों ने हिज़्बुल्लाह-नियंत्रित दक्षिणी उपनगरों पर लगभग एक दर्जन बार हमला किया और इससे पूरे आसमान में मलबे के बादल छा गए तो इससे बेरूत हिल गया। यह लेबनान पर अब तक के सबसे घातक हवाई हमलों में से एक था। सितंबर में इज़रायल द्वारा हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ आक्रामक हमले के बाद से बड़े पैमाने पर निवासी इस क्षेत्र से भाग गए हैं।

 इज़रायली सेना ने कहा कि उसके हमले हिज़्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे के खिलाफ थे और उसने अग्रिम चेतावनियों और अन्य कदमों के माध्यम से नागरिक क्षति को कम कर दिया था। इज़राय़ल की एमडीए चिकित्सा सेवा ने कहा कि उत्तरी शहर नाहरिया में एक खेल के मैदान पर हिजबुल्लाह के रॉकेट के छर्रे गिरने से 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। (रायटर्स)

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail