Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजरायल-हमास युद्ध का 36वां दिनः रोटी और पानी की जंग ने दूर किया मिसाइलों का खौफ, घंटों इंतजार में तड़प रहे लोग

इजरायल-हमास युद्ध का 36वां दिनः रोटी और पानी की जंग ने दूर किया मिसाइलों का खौफ, घंटों इंतजार में तड़प रहे लोग

गाजा में बमों और मिसाइलों की बारिश ने शहर को खंडहर बना दिया है। शरणार्थियों की जिंदगी नर्क बन चुकी है। शरणार्थी शिविरों को भी बम और मिसाइलें नहीं बख्श रही।। इजरायली हमले में सैकड़ों शरणार्थी भी मारे जा चुके हैं। मगर इन सबके बीच रोटी और पानी की जंग सबसे बड़ी हो चुकी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 11, 2023 11:25 IST, Updated : Nov 11, 2023 11:26 IST
गाजा में भोजन और पानी के लिए लाइन में लगे लोग।
Image Source : AP गाजा में भोजन और पानी के लिए लाइन में लगे लोग।
इजरायल-हमास युद्ध का आज 36वां दिन है। इजरायली सेना गाजा में ताबड़तोड़ मिसाइल हमले कर रही है। इजरायली सेना के हवाई हमले में रिहाइशी इलाकों से लेकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आतंकियों के ठिकाने सब ध्वस्त हो रहे हैं। कई मिसाइलें शरणार्थी शिविरों को भी निशाना बना रही हैं। शरणार्थी शिविरों में मिसाइलों और हवाई हमले में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। मगर अब इन शिविरों में रह रहे लोगों की मुख्य जंग रोटी, कपड़े और पानी के लिए है। पानी और रोटी के इंतजार में कई-कई घंटे तक लोग लाइनों में लगे हैं। भूख के आगे उनके दिल में बैठा मिसाइलों के खौफ की हवाइयां उड़ गई हैं। 
 
अब इजराइल और फिलस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध के मध्य हालात ये हैं कि लोग रोटी लेने के लिए कतारों में झगड़ रहे हैं। खारे पानी की एक-एक बाल्टी लेने के लिए घंटों इंतजार कर रहे हैं। साथ ही खचाखच भरे शिविरों में खुजली, दस्त और सांस संबंधी संक्रमण से जूझ रहे हैं। दीर अल-बलाह शहर में संयुक्त राष्ट्र के एक शिविर में राहत कार्यों में लगी एक महिला और पांच बच्चों की मां सुजैन वाहिदी ने कहा, '' मेरे बच्चे भूख से रो रहे हैं और थक चुके हैं। यहां तक की वे शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर सकते।'' दीर अल-बलाह शिविर में सैकड़ों लोगों को एक ही शौचालय का प्रयोग करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ''मेरे पास उनके लिए कुछ नहीं है।'

गाजा में करीब 11 हजार लोगों की हो चुकी मौत

इजराइल-हमास के बीच युद्ध के दूसरे महीने में अब तक गाजा में करीब 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही यहां फंसे हुए लोगों को बिना बिजली और पानी के जीवित रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उत्तरी गाजा में इजराइल के जमीनी हमले से बचकर भागने में कामयाब रहे फलस्तीनी लोगों को अब दक्षिण क्षेत्र में भोजन और दवा की कमी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों पर बिन बुलाए आई इस मुसीबत का फिलहाल कोई अंत होता नहीं दिख रहा है, जो हमास के इजराइल पर सात अक्टूबर को हमले के बाद से शरू हुई है। पांच लाख से ज्यादा लोग दक्षिण के अस्पतालों और संयुक्त राष्ट्र के स्कूलों से शिविरों में तब्दील हुए इमारतों में खचाखच भरे हुए हैं। कूड़े के ढेर और उनपर मंडराते हुए मच्छर-मक्खियों ने इन स्कूलों को संक्रमाक बीमारियों का स्थल बना दिया।

रोटी-पानी की जंग पड़ रही मिसाइलों पर भारी

वैसे तो शरणार्थियों के दिलों में मिसाइलों और हवाई हमलों का खौफ हर वक्त रहता था। पता नहीं कब, कहां और किधर से कोई मिसाइल या बम गिरे और उनकी जिंदगी एक पल में खत्म हो जाए। मगर भूख ऐसी होती है कि उसके आगे सब बेकार होता है। इसलिए लाइनों में भोजन और पानी के लिए लाइनों में लगे लोगों के दिल से मिसाइलों का खौफ अब गायब है।  युद्ध की शुरुआत से ही मदद के लिए सैकड़ों की संख्या में ट्रकों ने दक्षिणी रफा के माध्यम से गाजा में प्रवेश किया लेकिन राहत संगठनों का कहना है कि यह मदद समुद्र में एक बूंद के बराबर है। रोटी और पानी की तलाश में घंटों-घंटों कतारों में खड़े रहना अब रोजाना का किस्सा हो गया है। गाजा का सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो गया है, जिसने दशकों तक संघर्ष, इजराइल के साथ चार युद्ध और फलस्तीनी बलों से सत्ता छीनने वाले हमास के बाद 16 साल तक प्रतिबंधों को झेला है। दक्षिणी शहर खान यूनुस में 'नॉर्वे रिफ्यूजी काउंसिल' में राहत कार्यों से जुड़े शख्स यूसुफ हम्माश ने कहा,
''आप जहां भी जाएंगे आपको सिर्फ लोगों की आंखों में पीड़ा ही दिखाई देगी।'' उन्होंने कहा,‘‘ आप कह सकते हैं कि वे अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

खंडहर हो चुका शहर

सुपरमार्केट जैसी बड़ी दुकानें लगभग खाली हो चुकी हैं। आटा और ओवन के लिए ईंधन की कमी की वजह से बेकरी बंद हो गई हैं। गाजा के खेतों तक पहुंचना लगभग असंभव हो गया है और प्याज व संतरे के अलावा ज्यादातर चीजें बाजारों से नदारद हैं। बहुत से परिवार सड़कों पर ही आग जलाकर दाल पका रहे हैं। दक्षिणी शहर रफा के एक शिविर में रह रहे फोटोग्राफर अहमद कंज (28) ने कहा, ''रात के वक्त आप बच्चों को मिठाइयों और गर्म खाने के लिए रोते हुए सुन सकते हैं। मुझे नींद नहीं आती।'' बहुत से लोगों का कहना है कि उन्हें मांस, अंडे खाए और दूध पिए हफ्तों गुजर चुके हैं और नौबत यह है कि अब दिन में सिर्फ एक बार खाने को ही मिलता है। संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम की प्रवक्ता आलिया जकी ने कहा, ''लोगों पर कुपोषण और भूख से मरने का वास्तविक खतरा मंडरा रहा है।
 
'' उन्होंने कहा कि राहत कार्यों से जुड़े लोग जिस 'खाद्य असुरक्षा' की बात करते हैं, गाजा के 23 लाख लोगों पर उसका खतरा मंडरा रहा है। गाजा शहर से भागकर दीर अल बलाह आने वाली 59 वर्षीय इताफ जामला ने कहा, ''मैंने अपने बेटों को बेकरी भेजा था और आठ घंटे बाद वे शरीर पर चोट के निशान लेकर पहुं‍चे। कभी-कभार तो खाने के लिए ब्रेड तक नहीं मिलती है। '' इताफ, दीर अल बलाह के एक खचाखच भरे अस्पताल में अपने परिवार के 15 सदस्यों के साथ रहती हैं। फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी की प्रवक्ता जुलिएट टौमा ने कहा, ''जिस सामाजिक ताने-बाने के लिए गाजा मशहूर था वो आज चिंता और अनिश्चितता से टूटने की कगार पर पहुंच गया है। ​(एपी) 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement