Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ इजरायल की बड़ी एयरस्ट्राइक, अल अंसार मस्जिद पर की बमबारी

Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ इजरायल की बड़ी एयरस्ट्राइक, अल अंसार मस्जिद पर की बमबारी

इजरायल और फिलस्तीन के बीच युद्ध जारी है। अब इजरायल ने वेस्ट बैंक में स्थित अल अंसार मस्जिद पर भीषण बमबारी की है। इजरायल का कहना है कि इस मस्जिद में हमास के लड़ाके छिपे हुए थे और आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: October 23, 2023 7:53 IST
israel air strike on hamas- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA इजरायल ने हमास पर किया एयर स्ट्राइक

Israel-Hamas War LIVE: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इजरायल ने हमास पर सबसे बड़ा एयर स्ट्राइक किया है, इजरायल ने अल-अक्सा मस्जिद पर बमबारी की है। इजरायल का कहना है कि इस मस्जिद में हमास के लड़ाके छिपे हुए थे और आतंकी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे। इजरायली सेना और शिन बेट ने संयुक्त बयान में कहा है कि एक सैन्य विमान ने उत्तरी वेस्ट बैंक शहर जेनिन में एक मस्जिद से जुड़े भूमिगत आतंकी रास्ते पर हमला किया, जहां हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के लड़ाके छुपे हुए थे। एक संयुक्त बयान में इजरायली सुरक्षा एजेंसियों ने कहा कि आईडीएफ ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद ही इस तरह का हमला किया है। हालांकि इजरायल की तरफ से इस हमले की साजिश के बारे में विस्तार कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

फिलिस्तीनी डॉक्टरों ने बताया कि इजरायली हमले में अबतक एक शख्स की मौत हो गई है और कई घायल हैं। बता दें कि सात अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था जिसके बाद फिलिस्तीन और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। हालिया दिनों में इजरायल का वेस्ट बैंक पर किया गया ये दूसरा बड़ा हवाई हमला है।

ये भी पढ़ें:

अमेरिका जाने से पहले "चीन को चखना" दे गए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, जो बाइडेन और शी जिनपिंग दोनों पड़े चक्कर में

4 साल बाद पाकिस्तान लौटे नवाज शरीफ ने पकड़ी देश की नब्ज, PM बनने के लिए लोगों को दिखाया ये बड़ा सपना

Latest World News

Israel-Hamas War LIVE: हमास के खिलाफ इजरायल की बड़ी एयरस्ट्राइक, अल अंसार मस्जिद पर की बमबारी

Auto Refresh
Refresh
  • 11:44 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी किया हमला

    इजरायल ने सीरिया के बाद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला किया है। इजरायली सैनिकों ने हवा में ही रॉकेट मार गिराया है।

  • 11:09 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो एयरपोर्ट पर किया हमला

    इजरायल ने जहां फिलिस्तीन पर एयस्ट्राइक किया है वहीं सीरिया के अलेप्पो एयरपोर्ट पर भी इजरायल ने हमला किया है। हमले में एक शख्स की मौत भी हो गई है।

  • 10:57 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में पेश किया ड्राफ्ट

    अमेरिका ने इजरायल की रक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र पर दबाव बनाया है। UN में पेश किए गए ड्राफ्ट में अमेरिका ने कहा है कि-इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार मिलना चाहिए और अब ईरान हमास को हथियार देना बंद करे।

  • 10:54 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    इजरायल के हवाई हमलों में 50 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए

     इज़रायली सेना ने दासमास्कस, अलेप्पो हवाई अड्डों को भी निशाना बनाया। रात भर गाजा पर इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 50 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। गाजा चिकित्सा सूत्रों ने रविवार को कहा कि रात भर गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में 50 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए।

  • 9:43 AM (IST) Posted by Kajal Kumari

    अमेरिका ने इजरायल को भेजा एयर डिफेंस सिस्टम

    पेंटागन ने शनिवार को कहा कि अमेरिका इजरायल को एक टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) प्रणाली और अतिरिक्त पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल भेजेगा। संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल के सप्ताहों में मध्य-पूर्व में काफीा संख्या में नौसैनिक शक्ति भेजी है, जिसमें दो विमान वाहक, उनके सहायक जहाज और लगभग 2,000 नौसैनिक शामिल हैं। इज़राइल-हमास युद्ध के दौरान क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के कारण वाशिंगटन ईरान समर्थित समूहों की गतिविधि को लेकर सतर्क है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement