Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा में फिर ढाया कहर, हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या पहुंची 50 के करीब

Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा में फिर ढाया कहर, हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या पहुंची 50 के करीब

इजरायल ने गाजा में भीषण हवाई हमले में 50 लोगों को मार गिराया है। इजरायली सेना के अनुसार उसने हमास आतंकियों को निशाना बनाकर यह हमला किया था। इस हमले में बृहस्पतिवार को सुबह हमास का एक आतंकी भी मारा गया था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 03, 2025 7:19 IST, Updated : Jan 03, 2025 13:12 IST
गाजा में इजरायल का हवाई हमला (फाइल फोटो)
Image Source : AP गाजा में इजरायल का हवाई हमला (फाइल फोटो)

दीर अल-बला (गाजा पट्टी)। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास पर एक और बड़ा हमला किया है। इस हमले में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं। हमास ने कहा कि उसके सुरक्षा अधिकारियों और इजरायल द्वारा घोषित मानवीय क्षेत्र को निशाना बनाकर यह हमला किया गया। इजरायल के इस हवाई हमलों में बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। 

मुवासी नामक समुद्र तटीय मानवीय क्षेत्र में हमले के बाद गाजा शहर से विस्थापित हुए जियाद अबू जबल ने कहा, "हर कोई ठंड से बचने के लिए अपने टेंट में शरण ले रहा था और अचानक हमने देखा कि दुनिया उलटी हो रही है। क्यों और किस लिए?" वहां सुबह-सुबह हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए थे। इसके बाद भी हमले जारी रहे। इस तरह दिन भर में कम से कम 50 लोग मारे गए। 

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि मोसाद खुफिया एजेंसी, शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी और सेना के एक प्रतिनिधिमंडल को युद्ध विराम समझौते के लिए कतर में वार्ता जारी रखने के लिए अधिकृत किया गया है। इजराइली मीडिया ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रवाना होगा। हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। अमेरिका की अगुवाई में यह वार्ता युद्ध के पिछले 15 महीनों में बार बार बाधित हुई है। (एपी)

बृहस्पतिवार को हमास आंतकी को भी कर दिया था ढेर

इजरायली सेना ने इससे पहले बृहस्पतिवार की सुबह एक हवाई हमले में हमास आंतकी होसम शाहवान को भी हवाई हमले में ढेर कर दिया था। इजरायल के अनुसार उसने दक्षिणी गाजा में हमास आंतरिक सुरक्षा बलों के प्रमुख, आतंकवादी होसम शाहवान को खुफिया आधारित हमले में मार गिराया। शाहवान गाजा में आईडीएफ पर हमलों में हमास की सैन्य शाखा के तत्वों की मदद के लिए जिम्मेदार था।  

यह भी पढें

भारी तनाव के बीच बांग्लादेश ने कर लिया भारत से ये समझौता, जानें क्या होगा फायदा?

कैलिफोर्निया में गोदाम की छत से टकराकर क्रैश हुआ विमान, 1 व्यक्ति की मौत और 15 घायल; 100 से ज्यादा हुए रेस्क्यू

 

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement