Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजरायली हमले के बाद भी नहीं रुके ईरान के कदम, परमाणु हथियार तैयार करने के करीब पहुंचा तेहरान

इजरायली हमले के बाद भी नहीं रुके ईरान के कदम, परमाणु हथियार तैयार करने के करीब पहुंचा तेहरान

इजरायल और अमेरिका का कट्टर दुश्मन ईरान अब परमाणु हथियार बनाने के और भी करीब पहुंच गया है। वह भी ऐसी स्थिति में जब इजरायली सेना ने हाल ही में ईरान के गुप्त ठिकानों पर हमला किया था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: November 20, 2024 7:00 IST
ईरान का परमाणु ठिकाना (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP ईरान का परमाणु ठिकाना (फाइल फोटो)

वियना: ईरान के परमाणु इरादे कितने अधिक खतरनाक हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपना कदम हाल ही में तेहरान के परमाणु ठिकाने पर हुए इजरायली हमले के बाद भी नहीं बदला है। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने जो रिपोर्ट दी है, उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। इस संस्था की एक गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने अंतरराष्ट्रीय मांगों की अवज्ञा करते हुए संवर्धित यूरेनियम के अपने भंडार को और बढ़ा दिया है। यानि वह परमाणु हथियार बनाने के बिलकुल करीब पहुंच गया है। इस रिपोर्ट ने अमेरिका से लेकर इजरायल तक खलबली मचा दी है।

गोपनीय रिपोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि ईरान ने अपने परमाणु इरादे नहीं बदले हैं। वह अमेरिका या इजरायल किसी के भी दबाव में रुकने वाला नहीं है।  अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 अक्टूबर तक ईरान के पास 60 प्रतिशत संवर्धित किया गया 182.3 किलोग्राम यूरेनियम था, जो अगस्त की रिपोर्ट के हिसाब से 17.6 किलोग्राम अधिक है। परमाणु आयुध तैयार करने के लिए 90 प्रतिशत संवद्धित यूरेनियम की आवश्यकता होती है। यानि वह अब परमाणु हथियार बनाने के बहुत ही नजदीक पहुंच गया है।  (एपी)

अमेरिका की है ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पैनी नजर

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पैनी नजर है। इजरायल ने हाल ही में अपने पलटवार में ईरान के एक गुप्त ठिकाने पर हमला किया था। इस महले में ईरान के न्यूक्लियर लैब को भारी नुकसान पहुंचा था। मगर अब साफ हो गया है कि उसके पास परमाणु हथियार बनाने का सिर्फ एक ही गुप्त ठिकाना नहीं है, बल्कि और भी सीक्रेट अड्डे हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement