Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. तुर्की और सीरिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय देगा 7.5 अरब डॉलर, जानें क्या है वजह

तुर्की और सीरिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय देगा 7.5 अरब डॉलर, जानें क्या है वजह

यूरोपीय आयोग ने कहा कि कुल 6.05 बिलियन यूरो तुर्की को अनुदान और ऋण के रूप में और सीरिया को 950 मिलियन यूरो अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे। अनुदान का 50 प्रतिशत से अधिक (3.6 बिलियन यूरो) यूरोपीय आयोग और यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों के साथ-साथ यूरोपीय निवेश बैंक और पुनर्निर्माण और विकास के लिए यूरोपीय बैंक से आएगा।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: March 21, 2023 17:42 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : AP (फाइल फोटो) सांकेतिक तस्वीर

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तुर्की और सीरिया के लिए 7 अरब यूरो (7.5 अरब डॉलर) देने का वादा किया है, जहां इस महीने की शुरुआत में आए विनाशकारी भूकंप में 57,300 से ज्यादा लोग मारे गए थे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की और सीरिया के लोगों के लिए सम्मेलन की मेजबानी सोमवार को एक साथ यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन ने की। 6 मार्च के भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए समर्थन जुटाने के लिए 60 से अधिक प्रतिनिधिमंडल ब्रसेल्स में मिले।

यूरोपीय बैंक से मिलेगी मदद

यूरोपीय आयोग ने कहा कि कुल 6.05 बिलियन यूरो तुर्की को अनुदान और ऋण के रूप में और सीरिया को 950 मिलियन यूरो अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे। अनुदान का 50 प्रतिशत से अधिक (3.6 बिलियन यूरो) यूरोपीय आयोग और यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों के साथ-साथ यूरोपीय निवेश बैंक और पुनर्निर्माण और विकास के लिए यूरोपीय बैंक से आएगा। 

वॉन डेर लेयेन ने क्या कहा?

घटना के बाद वॉन डेर लेयेन ने कहा, ''अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। हमने तुर्की और सीरिया में लोगों को दिखाया है कि हम जरूरतमंद लोगों का समर्थन कर रहे हैं। साथ में हमने 7 बिलियन यूरो की प्रतिज्ञा के साथ अपेक्षाओं को पार किया है। उन्होंने कहा, ''हम भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.. हमें अब बचे लोगों को उनके जीवन के पुनर्निर्माण के लिए समर्थन देने की जरूरत है। मैं सभी देशों को योगदान देने के लिए आमंत्रित करती हूं।''

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement