शिफा हॉस्पिटल पर इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ और मानवीयता के मध्य ऑपरेशन जारी रखा है। आइडीएफ बार-बार शिफा अस्पताल में छुपे हमास आतंकियों से सरेंडर के लिए कह रही है, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में शिफा हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की सुख-सुविधाओं और इलाज को मद्देनजर रखते हुए इजरायली सेना मानवता को आगे रखकर आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को आगे बढ़ा रही है। इजरायली सेना शिफा अस्पताल में हमास के खिलाफ सटीक और लक्षित ऑपरेशन चला रही है। आइडीएफ ने कहा है कि मरीजों के लिए उसने अस्पताल में इनक्यूबेटर, शिशु आहार और चिकित्सा आपूर्ति सफलतापूर्वक पहुंचाया है। इजरायल की मेडिकल टीम और अरबी भाषी सैनिक यह सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर हैं कि ये आपूर्ति जरूरतमंदों तक पहुंचे। इजरायली सेना ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है।
वहीं दूसरी तरफ फिलिस्तीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदायों को एक पत्र लिखकर इजरायली सेना द्वारा अस्पताल पर चलाए जा रहे ऑपरेशन को तत्काल रोकवाने की मांग की है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने अल-शिफ अस्पताल को इजरायली सेना द्वारा खाली कराए जाने के अभियान की निंदा की है। साथ ही अन्य अस्पतालों में ऐसी संभावित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदायों से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है। फिलिस्तीन का कहना है कि अस्पतालों में आम नागरिकों की रक्षा की जाए। इज़रायल रक्षा बलों का कहना है, "आईडीएफ बल खुफिया सूचना और एक परिचालन आवश्यकता के आधार पर शिफा अस्पताल में एक निर्दिष्ट क्षेत्र में हमास के खिलाफ एक सटीक और लक्षित अभियान चला रहे हैं। आईडीएफ का कहना है कि हमास को हराने और बंधकों को बचाने लिए गाजा में एक जमीनी अभियान चलाया जा रहा है।
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल नहीं, हमास ने किया नागरिकों का संहार
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह इजरायल नहीं है जो जानबूझकर नागरिकों को निशाना बना रहा है, बल्कि हमास ने नरसंहार के बाद से यहूदियों पर किए गए सबसे भयानक हमले में नागरिकों के सिर काटे, जलाए और नरसंहार किया। जहां इज़रायल नागरिकों को नुकसान से दूर रखने के लिए सब कुछ कर रहा है, वहीं हमास उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए सब कुछ कर रहा है। इज़रायल गाजा में नागरिकों को मानवीय गलियारे और सुरक्षित क्षेत्र प्रदान करता है, हमास उन्हें बंदूक की नोक पर जाने से रोकता है। यह हमास है, इज़राइल नहीं जिसे दोहरे युद्ध अपराध करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। नागरिकों के पीछे छिपकर नागरिकों को निशाना बनाना हमास का काम है। सभ्यता की ताकतों को हमास की बर्बरता को हराने में इज़रायल का समर्थन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें