Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. शिफा हॉस्पिटल पर मानवीयता के मध्य इजरायली सेना का ऑपरेशन जारी, फिलिस्तीन ने अंतरराष्ट्रीय देशों से की तत्काल ये मांग

शिफा हॉस्पिटल पर मानवीयता के मध्य इजरायली सेना का ऑपरेशन जारी, फिलिस्तीन ने अंतरराष्ट्रीय देशों से की तत्काल ये मांग

इजरायल सेना ने शिफा हॉस्पिटल में हमास आतंकियों के खिलाफ अभियान को जारी रखा है। साथ ही हॉस्पिटल को खाली कराना भी शुरू कर दिया है। इजरायली सेना ने मानवीयता को भी ध्यान में रखते हुए मरीजों तक जरूरी दवाओं की आपूर्ति करना भी जारी रखा है। इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास नागरिकों को ढाल बना रहा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 15, 2023 14:10 IST, Updated : Nov 15, 2023 14:10 IST
शिफा हॉस्पिटल।
Image Source : AP शिफा हॉस्पिटल।

शिफा हॉस्पिटल पर इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ और मानवीयता के मध्य ऑपरेशन जारी रखा है। आइडीएफ बार-बार शिफा अस्पताल में छुपे हमास आतंकियों से सरेंडर के लिए कह रही है, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में शिफा हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की सुख-सुविधाओं और इलाज को मद्देनजर रखते हुए इजरायली सेना मानवता को आगे रखकर आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को आगे बढ़ा रही है। इजरायली सेना शिफा अस्पताल में हमास के खिलाफ सटीक और लक्षित ऑपरेशन चला रही है। आइडीएफ ने कहा है कि मरीजों के लिए उसने अस्पताल में इनक्यूबेटर, शिशु आहार और चिकित्सा आपूर्ति सफलतापूर्वक पहुंचाया है। इजरायल की मेडिकल टीम और अरबी भाषी सैनिक यह सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर हैं कि ये आपूर्ति जरूरतमंदों तक पहुंचे। इजरायली सेना ने एक्स पर पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है। 

वहीं दूसरी तरफ फिलिस्तीन ने अंतरराष्ट्रीय समुदायों को एक पत्र लिखकर इजरायली सेना द्वारा अस्पताल पर चलाए जा रहे ऑपरेशन को तत्काल रोकवाने की मांग की है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने अल-शिफ अस्पताल को इजरायली सेना द्वारा खाली कराए जाने के अभियान की निंदा की है। साथ ही अन्य अस्पतालों में ऐसी संभावित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदायों से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है। फिलिस्तीन का कहना है कि अस्पतालों में आम नागरिकों की रक्षा की जाए। इज़रायल रक्षा बलों का कहना है, "आईडीएफ बल खुफिया सूचना और एक परिचालन आवश्यकता के आधार पर शिफा अस्पताल में एक निर्दिष्ट क्षेत्र में हमास के खिलाफ एक सटीक और लक्षित अभियान चला रहे हैं। आईडीएफ का कहना है कि  हमास को हराने और बंधकों को बचाने लिए गाजा में एक जमीनी अभियान चलाया जा रहा है। 

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल नहीं, हमास ने किया नागरिकों का संहार

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह इजरायल नहीं है जो जानबूझकर नागरिकों को निशाना बना रहा है, बल्कि हमास ने नरसंहार के बाद से यहूदियों पर किए गए सबसे भयानक हमले में नागरिकों के सिर काटे, जलाए और नरसंहार किया। जहां इज़रायल नागरिकों को नुकसान से दूर रखने के लिए सब कुछ कर रहा है, वहीं हमास उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए सब कुछ कर रहा है। इज़रायल गाजा में नागरिकों को मानवीय गलियारे और सुरक्षित क्षेत्र प्रदान करता है, हमास उन्हें बंदूक की नोक पर जाने से रोकता है। यह हमास है, इज़राइल नहीं जिसे दोहरे युद्ध अपराध करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। नागरिकों के पीछे छिपकर नागरिकों को निशाना बनाना हमास का काम है। सभ्यता की ताकतों को हमास की बर्बरता को हराने में इज़रायल का समर्थन करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें

बाइडेन और शी जिनपिंग की मुलाकात से क्या प्रभावित होगी भारत-अमेरिका स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप?...बैठक पर है फोरम की पैनी नजर

किम जोंग उन ने फिर बढ़ाई अमेरिका और दक्षिण कोरिया की टेंशन, कर डाला बैलिस्टिक मिसाइल से जुड़ा ये बड़ा परीक्षण

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement