इजरायली सेना को उत्तरी गाजा में एक और बड़ी सफलता मिली है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) और शिन बेट ने उत्तरी गाजा पट्टी के परिचालन स्टाफ के प्रमुख और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन के वरिष्ठ सदस्य व खूंखार आतंकी ममदोह लुलु को हवाई हमले में मार गिराया है। लुलु उत्तरी गाजा पट्टी क्षेत्र में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन के प्रमुख सहायकों के तौर पर काम कर रहा था और विदेशों में संगठन के मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के लगातार संपर्क में था। आइडीएफ के लड़ाकू विमानों के हमले में लुलु मारा गया है। आइडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी है।
बता दें कि लुलु फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद में एक केंद्रीय व्यक्ति था। इस आतंकी ने युद्ध के दौरान गाजा से इज़रायल के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया। साथ ही 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए शुरुआती हमलों का भी उसने नेतृत्व किया था। इजरायली सेना को लंबे समय से लुलु की तलाश थी। आइडीएफ के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लुलु कहीं जा रहा था, जिसे ट्रैस करने के बाद इजरायली सेना ने उस पर बम गिरा दिया। वहीं उसका काम खल्लास हो गया। इस आतंकी के मारे जाने से फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद संगठन से लेकर हमास आतंकियों में खलबली मच गयी है।